सलमान खान संग 'वांटेड 2' लेकर आएंगे बोनी कपूर, 'मिस्टर इंडिया 2' का भी दिया संकेत
बॉलीवुड में इस साल कई फिल्मों के सीक्वल कतार में हैं, जिनका प्रशंसक पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में बोनी कपूर ने फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल पर मुहर लगा दी तो अब फिल्म निर्माता ने सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' और अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' की दूसरी किस्त का अपडेट दिया है। निर्माता का कहना है कि उन्होंने 'वांटेड 2' के लिए सलमान के बात भी कर ली है।
सलमान ने बोनी से किया सीक्वल करने का वादा
हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत में बोनी ने बताया कि उन्होंने 'नो एंट्री 2' के सीक्वल को नए सितारों के साथ बनाने की जानकारी देने के दौरान सलमान से सीक्वल के लिए बात की थी। उन्होंने कहा, "वांटेड के लिए मैंने सलमान से बात की है। मैं नहीं जानता कि ऐसा कब होगा, लेकिन उन्होंने मुझसे वादा किया है कि जब भी मैं फिल्म बनाने का फैसला करूंगा या मुझे सही स्क्रिप्ट मिलेगी, वह इसका हिस्सा बनेंगे।"
जल्द सीक्वल लाना चाहते हैं बोनी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोनी ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि मैं वांटेड का सीक्वल बना रहा हूं, क्या आप उसका हिस्सा बनेंगे? इस पर सलमान का कहना था कि उनके पास एक विचार है और जल्द वह उनके साथ साझा करेंगे।" निर्माता ने उम्मीद जताई कि जल्द ही 'वांटेड' की दूसरी किस्त पर काम शुरू होगा। मालूम हो कि 'वांटेड' 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान के साथ आयशा टाकिया की जोड़ी बनी थी।
'मिस्टर इंडिया 2' को लेकर कही ये बात
इस दौरान बोनी 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल पर कहा, "मैंने एक बड़े विदेशी स्टूडियो के साथ बातचीत की है, जो हमारे साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है। यह विदेशी स्टूडियो, जी और मेरे बीच का सहयोग हो सकता है।" बोनी बोले, "यह सीक्वल नहीं होगा, यह सिर्फ रीबूट हो सकता है। हमारा फिर मिस्टर इंडिया बनाने का विचार है। ये फिल्म इस साल भी बन सकती है या अलगे साल। ऐसी फिल्में एक झटके में नहीं बनाई जा सकती।"
सितारों और संवादों को दिया 'मिस्टर इंडिया' की सफलता का श्रेय
इस दौरान बोनी ने 1987 की 'मिस्टर इंडिया' को मिली सफलता पर बात करते हुए कहा कि श्रीदेवी फिल्म की जान थीं। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार फिल्म क्यों है? मैं कहूंगा कि सितारों और इसके डायलॉग की वजह से। सतीश कौशिक, अमरीश पुरी, अनिल, श्री और अन्नू कपूर शानदार थे। यह सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी थी, लेकिन सभी संवाद जावेद साहब ने लिखे थे। ऐसे में वो जादू फिर चलाना मुश्किल है पर हम कोशिश करेंगे।"
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं बोनी
बोनी अब अपनी फिल्म 'मैदान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ नो 'एंट्री 2' लेकर आएंगे।