Page Loader
फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज को मिली हरी झंडी, कर्नाटक ने की बैन
'हमारे बारह' की रिलीज को मिली हरी झंडी (तस्वीर: एक्स/@sidkannan)

फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज को मिली हरी झंडी, कर्नाटक ने की बैन

Jun 07, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी यह फिल्म विवादों में घिर गई है। आलम यह है कि फिल्म की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब निर्माताओं के लिए राहत की खबर है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज को हरी झंडी दे दी है।

हमारे बाहर

निर्माताओं की जताई सहमति

'हमारे बारह' के निर्माताओं ने फिल्म से खुद ही 2 डॉयलॉग को डिलीट करने पर सहमति जताई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने आज फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है। मालूम हो कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले इसकी रिलीज पर 14 जून तक रोक लगा दी। 'हमारे बारह' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म पर भड़के हुए थे। कर्नाटक ने भी फिल्म को दो हफ्ते के लिए बैन कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट