नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया को बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, 3 अप्रैल को होना होगा पेश
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस मामले में जहां उनकी पूर्व पत्नी आलिया और भाई शमास सिद्दीकी लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, वहीं अभिनेता ने चुप्पी साध रखी थी।
अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में आज (30 मार्च) सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने 3 अप्रैल को नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी को हाजिर होने का आदेश दिया है।
मामला
नवाजुद्दीन ने किया 100 करोड़ का मुकदमा
कोर्ट ने नवाज की पूर्व पत्नी आलिया और भाई शमास को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने को कहा है।
नवाज ने अपनी अलग रह रही पूर्व पत्नी आलिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया हुआ है।
नवाजुद्दीन पर आलिया और शमास ने कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद अभिनेता ने भी इनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
अभिनेता का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर उनके खिलाफ काफी बेबुनियादी बयान दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#BombayHighCourt has directed #Bollywood actor #NawazuddinSiddiqui & his estranged wife to remain personally present in the court on April 3. The actor had filed a plea in HC seeking that wife be directed to reveal the whereabouts of their children. @fpjindia
— Urvi Jappi-Mahajani (@UrviJM) March 30, 2023