बोमन ईरानी संघर्ष के दिनों पर बोले- एक समय मेरे बिस्तर से आसमान दिखाई पड़ता था
अभिनेता बोमन ईरानी आजकल खूब चर्चा में हैं और उनका चर्चा में होना भी बनता है, क्योंकि वह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से जुड़े हैं, जिसमें वह अग्रेजी के एक कोच की भूमिका में हैं, जिसे खुद पूरी तरह से भाषा का ज्ञान नहीं है। बोमन ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। आज भले ही उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया हो, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा।
47 की उम्र तक मेरे नाम कोई घर नहीं था
एक पॉडकास्ट में बोमन ने कहा, "47 की उम्र तक मेरे पास अपने नाम पर कोई घर नहीं था। एक समय मेरे पास छत नहीं थी। मैं अपने बिस्तर से आसमान देख सकता था। जीवन क्रूर हो सकता है, बचपन क्रूर हो सकता है। कुछ लोगों को सब आसानी से मिल जाता है, लेकिन जब यह कठिन हो जाता है तो यह ज्यादा स्वादिष्ट होता है।" अभिनेता के मुताबिक, उन्होंने बड़ी कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी।
"संघर्ष कल भी था और आज भी है"
बोमन बोले, "ऐसा नहीं है कि मेरा संघर्ष खत्म हो गया है। मैं आज भी बॉलीवुड में अपनी कला के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैंने काम के लिए दर-दर की ठोकरें खाई हैं। न जाने कितनी बार मुुझे रिजेक्ट किया गया। अभी मेरा नाम बन गया है तो इसका यह मतलब यह नहीं है कि लोग मुझसे कहेंगे कि तुम कुछ भी कहो, हम वैसे ही बना देंगे। आज भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है।"
जब पैसे नहीं थे, मैं तब भी खुश था- बोमन
बोमन कहते हैं कि चाहे उन्हें कितनी ही बार क्यों न ठुकराया गया हो, लेकिन उन्होंने कभी अपना दिल छोटा नहीं किया और वह हमेशा खुश रहे। उन्होंने कहा, "आज मेरे आर्थिक हालत अच्छे हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं दुखी था। मैं उस समय भी गरीबी का रोना नहीं रोता था, बल्कि उसका मजाक उड़ाकर खुश रहता था।" बोमन के मुताबिक, वह कभी खुशी को पैसों से नहीं तोलते।
बोमन ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
बोमन ने 14 साल तक एक बेकरी में काम किया। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 2 साल तक होटल में वेटर के रूप में काम किया। हालांकि, वह जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला किया। 42 की उम्र में बोमन ने 'डरना मना है' (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'मुन्ना भाई' से लेकर '3 इडियट्स', 'जॉली एलएलबी', 'हाउसफुल', 'डॉन' और 'वक्त' जैसी कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं।