
सुब्रत रॉय पर बनेगी बायोपिक, अनिल कपूर और बोमन ईरानी को लेकर चल रहा विचार
क्या है खबर?
सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का 14 नवंबर की देर रात को निधन हो गया था। रॉय के निधन से उद्योग जगत के साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई थी।
इसी बीच अब रॉय की जिंदगी पर बन रही फिल्म चर्चा में आ गई है और निर्माता सितारों के चयन पर विचार कर रहे हैं।
रॉय की भूमिका निभाने के लिए सबसे आगे अनिल कपूर और बोमन ईरानी का नाम सामने आ रहा है।
चयन
चल रही सितारों के चयन की प्रक्रिया
कुछ समय पहले फिल्म निर्माता संदीप सिंह और डॉ. जयंतीलाल गाडा ने निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ मिलकर सहारा के मुखिया पर बायोपिक बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि फिल्म के संगीत पर काम करने के लिए वे एआर रहमान के साथ हाथ मिलाएंगे।
अब रॉय के निधन के बाद निर्माताओं ने फिल्म को जल्द बनाने की तैयारी शुरू कर दी है और सितारों के चयन की प्रक्रिया पर बातचीत भी चल रही है।
संपर्क
निर्माताओं ने अनिल से बायोपिक के लिए किया संपर्क
हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र के अनुसार, निर्माता काफी समय से रॉय की बायोपिक पर काम शुरू करना चाहते थे।
सूत्र का कहना है कि इसके लिए अनिल के साथ बातचीत की गई और अभिनेता ने भी रुचि दिखाई, लेकिन उन्होंने इसके लिए हां नहीं कहा है।
ऐसे में लग रहा है कि अनिल रॉय के जीवन के विवादास्पद पहलुओं के कारण इस किरदार को निभाने में झिझक रहे हैं।
हालांकि, निर्माताओं को उम्मीद है कि वह जल्द राजी हो जाएंगे।
बात
अनिल के इनकार के बाद होगी बोमन से बात
एक अन्य सूत्र का कहना है कि अनिल के साथ ही निर्माता बोमन को भी बायोपिक का हिस्सा बनने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, अभी बोमन से संपर्क नहीं किया गया। अनिल के इनकार के बाद उनसे बात की जाएगी।
अन्य सूत्र के मुताबिक, अगर दोनों अभिनेता फिल्म नहीं करते हैं तो निर्माताओं को किसी कम मशहूर सितारे को इसका हिस्सा बनाना होगा, लेकिन रॉय का परिवार इसके लिए सहमत नहीं होगा। ऐसे में फिल्म बंद हो जाएगी।
आमागी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे अनिल और बोमन
अनिल जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं, जो ट्रेलर जारी होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अनिल फिल्म 'फाइटर' का भी हिस्सा हैं।
बोमन की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगे, जो 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड में कई बायोपिक कतार में हैं। इनमें विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' और सारा अली खान की 'ए वतन मेरे वतन' शामिल है। अनुष्का शर्मा भी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' और पंकज त्रिपाठी 'मैं अटल हूं' लेकर जल्द दर्शकों के बीच आएंगे।