अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' की हीरोइन के नाम हो गया खुलासा, पहली झलक जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अनुपम ने न केवल फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, बल्कि वह इसमें अभिनय भी करते नजर आएंगे।
अब 'तन्वी द ग्रेट' की हीरोइन के नाम का खुलासा हो गया है।
तन्वी द ग्रेट
काजोल ने शुभांगी को किया पेश
'तन्वी द ग्रेट' की हीरोइन का नाम शुभांगी है। अभिनेत्री काजोल ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान शुभांगी पेश किया गया।
टीजर में सिर्फ म्यूजिक के साथ तन्वी के लुक को पेश किया गया, जो काफी भावुक है।
शुभांगी को अनुपम के प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर' से चुना गया है, जहां उन्होंने कई सालों तक बड़े पैमाने पर अभिनय का प्रशिक्षण लिया।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
अनुपम खेर ने किया ऐलान
ANNOUNCEMENT: MEET TANVI: The idea of making the film #TanviTheGreat came to me roughly 4years back from a real life conversation! And it took me and our team almost three years to put it together. I was 100% sure to find #Tanvi from my acting school @actorprepares. But it was a… pic.twitter.com/yyPoNf6A8L
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2025