Page Loader
बोमन ईरानी की फिल्म 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें

बोमन ईरानी की फिल्म 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें

Jan 29, 2025
02:26 pm

क्या है खबर?

बोमन ईरानी की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। साल 2000 में विज्ञापनों के जरिए मनोरंजन जगत में आने वाले बोमन अभी तक 100 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अब बोमन हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। काफी समय से वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'द मेहता बॉयज' को लेकर चर्चा में हैं। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

द मेहता बॉयज

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

बोमन के अलावा 'द मेहता बॉयज' में अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। सामने आए ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। खासतौर पर बोमन की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। बोमन ने इस फिल्म का निर्माण ​​दानेश ईरानी, ​​शुजात सौदागर और विकेश भूटानी के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म का प्रीमियर 7 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट