
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नजर आएंगी फराह खान, बोमन ईरानी देंगे साथ; प्रोमो जारी
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। उनके लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
फिलहाल इस शो का 16वां सीजन चल रहा है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अब 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
इस सीजन के नए एपिसोड में कॉमेडियन और निर्देशक फराह खान पहुंचे वाली हैं। इस दौरान उनका साथ अभिनेता बोमन ईरानी देंगे।
प्रोमो
कब और कहां देख पाएंगे ये एपिसोड?
सामने आए नए प्रोमो वीडियो में फराह और बोमन घबराए हुए नजर आ रहे हैं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'अमिताभ बच्चन के सामने बैठे तो कोई भी घबरा जाए।'
एक अन्य प्रोमो में फराह और बोमन शो के होस्ट अमिताभ से बातचीत कर रहे हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के इस एपिसोड को आप 25 अक्टूबर को यानी कल रात 9 बजे सोनी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
AB ke samne baithe toh koi bhi nervous ho jaye! 😂
— sonytv (@SonyTV) October 24, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Kal raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan @bomanirani @TheFarahKhan #KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTV pic.twitter.com/WCjab3kiPq