
करवा चौथ: इस पर्व के रंग से सजीं इन बॉलीवुड फिल्मों का OTT पर उठाएं लुत्फ
क्या है खबर?
1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
बॉलीवुड भी पति-पत्नी के बीच के प्यार और फिर सरगी, पूजा-पाठ और चांद के दीदार के साथ व्रत को संपन्न करने तक के दृश्यों को दिखाने में पीछे नहीं रहा है।
आइए आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें इस त्योहार को खूबसूरती के साथ मनाया गया है।
#1
'कभी खुशी कभी गम'
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करवा चौथ की झलक देखने को मिली थी।
इस फिल्म में 'बोले चूड़ियां' गाना खासतौर पर करवा चौथ का त्योहार दिखाने के लिए ही फिल्माया गया था।
इसमें शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर जमकर थिरके और गाने के आखिर में सब चांद आने पर व्रत खोलते दिखे।
फिल्म में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'
फिल्मों में करवा चौथ का जिक्र हो तो भला 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) को कोई कैसे भूल सकता है।
इसमें सिमरन (काजोल) ने राज (शाहरुख खान) के लिए व्रत रखा था, लेकिन उसकी सगाई अपने पिता के दोस्त के बेटे कुलदीप से हो जाती है।
ऐसे में उसे अपने मंगेतर के लिए व्रत रखना था, लेकिन वह राज के लिए व्रत रखकर उसे खुलवाने का मजेदार तरीका अपनाती है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'बागबान'
2003 में आई फिल्म 'बागबान' एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्चे बड़े होने के बाद अपने माता-पिता पर ही ध्यान नहीं देते।
इस फिल्म में करवा चौथ का सीन भावुक कर देना वाला था। इसमें दिखाया जाता है कि हेमा मालिनी और अमिताभ एक-दूसरे के लिए व्रत रखते हैं, लेकिन बच्चों के झगड़े के चलते अलग-अलग रहते हैं। ऐसे में दोनों फोन के जरिए करवा चौथ मनाते हैं।
यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4
'हम दिल दे चुके सनम'
1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई थी।
फिल्म में दिखाया गया था कि ऐश्वर्या को सलमान से प्यार हो जाता है और वह कुंवारी होते हुए भी अपने प्रेमी के लिए व्रत रखती है।
इस दौरान 'चांद छुपा बादल में' गाना भी आता है, जिसमें करवा चौथ की शानदार झलक देखने को मिली थी।
यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5
'इश्क विश्क'
2003 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
फिल्म में कॉलेज के दिनों के रोमांस को दिखाया गया था, जिसमें पायल (अमृता), राजीव (शाहिद) के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। ऐसे में राजीव उसके घर व्रत खुलवाने के लिए आता है, जहां पायल उससे अपने प्यार का इजहार करती है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।