'ब्रह्मास्त्र' ही नहीं, ये बॉलीवुड फिल्में भी VFX के मामले में हॉलीवुड को देती हैं टक्कर
दर्शकों में हॉलीवुड फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड निर्माता उसी स्तर की फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वह फिल्मों में VFX का भी इस्तेमाल करते हैं। VFX में हॉलीवुड फिल्मों की बराबरी करने में बॉलीवुड निर्माता सफल भी हुए हैं। ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में है जो अपने VFX के चलते सुर्खियों में रही हैं। चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने VFX के मामले में हॉलीवुड को टक्कर दी।
'जीरो' और 'भेड़िया'
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जीरो' को भूलना थोड़ा मुश्किल है। फिल्म टिकट खिड़की पर बेशक फ्लॉप रही हो, लेकिन इसमें VFX का इस्तमाल करके जिस तरह से अभिनेता को बोना दिखाया गया था वह काबिल-ए-तारीफ था। कृति सैनन और वरुण धवन की 'भेड़िया' में भी इस तकनीक का शानदार उपयोग किया गया था। इसका इस्तेमाल करके फिल्म के हर सीन में जान डाली गई थी। जिस दृश्य में वरुण भेड़िया बनते हैं वो बेमिसाल है।
'फैन' और '2.0'
शाहरुख की साल 2016 में रिलीज हुई 'फैन' का नाम भी इस सूची में शामिल है। फिल्म के VFX ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। जिस तरह के VFX इसमें इस्तेमाल किए गए थे वह उस वक्त के अनुसार बेहतरीन थे। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' को भी सभी उसके शानदार सिनेमैटिक इफेक्ट्स के लिए याद करते हैं। रजनीकांत को रोबोट और अक्षय को पक्षीराज के रूप में दिखाने के लिए शानदार VFX का इस्तेमाल हुआ था।
'ब्रह्मास्त्र' और 'रा.वन'
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' को बेशक मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन इसके VFX की हर किसी ने दिल खोलकर तारीफ की थी। फिल्म की हर डीटेल पर बारीकी से काम किया गया था। ऐसे में इसमें बेहतरीन VFX दिखे थे। शाहरुख, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की 'रा.वन' भी इस सूची में शामिल है। फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके VFX को सराहा गया था। VFX के सही इस्तेमाल के कारण ही इसके विजुअल्स जानदार बने थे।
'तुंबाड़' और 'मक्खी'
इस सूची में दो साउथ फिल्में भी शामिल हैं। पहली हॉरर फिल्म 'तुंबाड़' है, जिसमें शानदार ढंग से VFX इस्तेमाल हुए थे। फिल्म में हस्तार के किरदार को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए अलग से VFX का प्रयोग किया गया था। दूसरी फिल्म 'मक्खी' है, जिसमें किच्चा सुदीप हैं। फिल्म में मक्खी को जिस तरह से बदला लेते दिखाया गया है वह कमाल है। फिल्म में हर तरह की बारीकी को VFX की मदद से दर्शाया गया है।