इन फिल्मों में दिखती है पत्रकारिता के काम की झलक, ये सितारे बन चुके हैं पत्रकार
क्या है खबर?
फिल्मी हस्तियों का पत्रकारों के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता होता है। कभी सितारों के व्यवहार से पत्रकार असहज हो जाते हैं तो कभी पत्रकारों के सवाल से सितारे मुश्किल में पड़ जाते हैं।
दोनों की लोकप्रियता भी एक-दूसरे पर निर्भर करती है।
शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी तक, कई सितारे खुद पर्दे पर पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं।
आइए, नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो दर्शकों का पत्रकारों के काम से परिचय कराती हैं।
#1
(फिर भी दिल है हिंदुस्तानी) शाहरुख खान
शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' 2000 में आई थी। फिल्म में दोनों सितारे प्रतिद्वंदी चैनलों के पत्रकार की भूमिका में नजर आए थे।
एक मामले में न्याय दिलाने के लिए दोनों अपनी होड़ को अलग रखकर एकजुट हो जाते हैं। इस फिल्म के क्लाइमैक्स ने लोगों को खूब रुलाया था। फिल्म में शाहरुख और जूही की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।
आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
(नो वन किल्ड जेसिका) रानी मुखर्जी
टीआरपी के लिए बात का बतंगड़ बनाने के लिए भारतीय मीडिया की खूब आलोचना होती है।
एक ऐसा भी मामला था जहां मीडिया द्वारा मचाए गए शोर ने एक गुमनाम मामले को न सिर्फ जनता के सामने पेश किया बल्कि कानूनी न्याय का दरवाजा भी खोला। हम बात कर रहे हैं जेसिका लाल हत्याकांड मामले की।
इस मामले पर बनी फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' में रानी मुखर्जी ने तेज-तर्रार पत्रकार की भूमिका निभाई थी।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
(पीके) अनुष्का शर्मा
टीआरपी और मसाला कंटेंट के लिए एक न्यूजरूम में एंकर को क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी झलक 'पीके' में नजर आती है।
फिल्म में अनुष्का शर्मा ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जिसे अपने बॉस (बोमन ईरानी) के दबाव में फिजूल का कंटेंट बनाना पड़ता है। आमिर खान और अनुष्का की यह फिल्म अंधविश्वास पर तगड़ा चोट करती है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे।
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देख सकते हैं।
#4
(सत्याग्रह) करीना कपूर
करीना कपूर वैसे तो अपनी ग्लैमरस भूमिकाओं के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह इस गंभीर भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं।
करीना ने 2013 की फिल्म 'सत्याग्रह' में पत्रकार की भूमिका निभाई थी। प्रकाश झा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आए थे।
भ्रष्टाचार और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#5
(पेज 3) कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म 'पेज 3' फिल्मी दुनिया के ही काले सच को सामने लाती है। इस फिल्म में कोंकणा एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाई दी थीं।
जब वह खबर ढूंढने के लिए सितारों की पार्टियों में जाती है तो उसे इन पार्टियों में चकाचौंध के पीछे का अंधेरा दिखाई देता है। फिल्म सितारों के झूठे संबंधों को भी दिखाती है।
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।