
जुलाई का पूरा महीना मनोरंजन के नाम, आने वाली हैं एक से बढ़कर एक ये फिल्में
क्या है खबर?
जून में कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आईं। हाल-फिलहाल में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसे न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब प्यार मिल रहा है।
बहरहाल, सिनेप्रेमियों के लिए जुलाई का महीना भी खास होने वाला है। सिनेमाघरों में एक्शन से लेकर रोमांस, रोमांच और फैमिली ड्रामा तक, सबकुछ देखने को मिलेगा।
आइए जानते हैं जुलाई में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
#1
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
शुरुआत इस फिल्म से इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिए अपने जमाने के मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र रोमांटिक फिल्मों में अपनी वापसी कर रहे हैं और फिल्म में उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिलने वाला है।
'गली बॉय' में नजर आई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी भी फिल्म में वापसी हो रही है।
करण जौहर इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
#2
'नीयत'
इस फिल्म की लेकर दर्शकों के बीच उत्साह इसलिए है क्योंकि इसकी दारोमदार अभिनेत्री विद्या बालन पर है, जो अपने बलबूते कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
'नीयत' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों के से काफी अच्छी प्रतिक्रया मिली।
फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो जासूस बनकर हत्या की गुत्थी सुलझाती दिखेंगी।
यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
#3
'हड्डी'
यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी की है, जिसका इंतजार कोई करे न करे, लेकिन उनके प्रशंसक तो बेसब्री से कर रहे हैं।
इस फिल्म में नवाज पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। भले ही उनकी पिछली फिल्में फेल हो गईं, लेकिन नवाज की प्रतिभा पर शक नहीं किया जा सकता है।
वह नि:संदेह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। 'हड्डी' में वह किन्नर बने हैं और उनकी यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#4
'72 हूरें'
फिल्म '72 हूरें' भी इन दिनों खूब चर्चा में है और इसे लेकर चल रहे विवाद ने चर्चा और तेज कर दी है। '72 हूरें' धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच को उजागर करती है।
यह अपने विषय और कंटेंट के कारण विवादों में है। इसके निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान हैं।
यह फिल्म 7 जुलाई को हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने वाली है।
#5
'अजमेर 92'
इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। अप्रैल, 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियों के साथ हुई हैवानियत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म इसी घटना पर आधारित है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है। इसमें करन वर्मा, सुमित सिंह, राजेश शर्मा, मनोज जोशी, आकाश दहिया और ईशान मिश्रा अहम भूमिका में हैं।
यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।
#6
'ब्लाइंड'
इस फिल्म में सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी, जिसका उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। 'ब्लाइंड' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है।
इस फिल्म में सोनम एक दृष्टिबाधित लड़की के किरदार में हैं। वह इसमें एक्शन करती भी दिखेंगी। यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दुबे नजर आएंगे।
#7
'मिशन इम्पॉसिबल 7'
'टॉप गन मेवरिक' से दुनियाभर में फैले अपने प्रशंसकों को लुभाने के बाद टॉम क्रूज अब अपनी अगली फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल 7' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं।
स्टंट किंग माने जाने वाले टॉम की अदाकारी को देखने के लिए विदेश ही नहीं, भारत के लोग भी दीवाने रहते हैं और जब बात 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की आ जाती है, तब तो कहने ही क्या।
'मिशन इम्पॉसिबल 7' 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।