LOADING...
'मर्दानी 3' से पहले OTT पर देख डालिए क्राइम-थ्रिलर पर बनी ये खतरनाक फिल्में
OTT पर देख डालिए क्राइम-थ्रिलर पर बनी ये फिल्में

'मर्दानी 3' से पहले OTT पर देख डालिए क्राइम-थ्रिलर पर बनी ये खतरनाक फिल्में

Jan 23, 2026
09:27 am

क्या है खबर?

रानी मुखर्जी ने रोमांटिक फिल्माें के जरिए जो छवि बनाई थी, उसे 'मर्दानी' ने तोड़ने का काम किया है। उनके निडर और साहसिक पुलिस अधिकारी के किरदार ने लोगों का हर बार दिल जीता। 30 जनवरी को अभिनेत्री फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी 'मर्दानी 3' के साथ सिनेमाघरों में लौट रही हैं। यह फिल्म 3 गुना थ्रिल और रोमांचक होने का वादा करती है, लेकिन इससे पहले क्राइम आधारित OTT पर कई फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखा जा सकता है।

#1 & #2

'मर्दानी फ्रैंचाइजी' और 'भक्षक'

'मर्दानी 3' से पहले इसकी पिछली किस्तें देखने लायक हैं जाे नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं। 2014 और 2019 में रिलीज इन दोनों किस्तों में रानी का दमदार अवतार देखने को मिला है जो क्राइम की दुनिया का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' भी नेटफ्लिक्स पर माैजूद है जिसकी कहानी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से प्रेरित है। अभिनेत्री एक पत्रकार के किरदार में हैं जो लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराध को उजागर करती हैं।

#3 & #4

'सेक्टर 36' और 'पोशम पा'

नेटफ्लिक्स पर मौजूद विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम-ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी चर्चित निठारी हत्याकांड से प्रेरित है। बच्चों के रहस्यमयी तरह से लापता होने और अपराध के जाल पर बुनी गई यह फिल्म होश उड़ा देगी। जब एक चालाक मां अपने ही बच्चों को अपराध की दुनिया में उतारकर लोगों के दिमाग से खेलती है तो शरीर में सिहरन होना तय है। ऐसी ही फिल्म है 'पोशम पा' जो जी5 पर मौजूद है।

Advertisement

#5 & #6

'रमन राघव 2.0' और 'अग्ली'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रमन राघव 2.0' एक डार्क साइको-थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक निर्दयी हत्यारा पुलिस अधिकारी के खिलाफ अपराध को अंजाम देता है। इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है। अनुराग कश्यप की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'अग्ली' भी देखने के लिए बेहतरीन विकल्प है। जियोहॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म की कहानी एक लापता बच्ची से शुरू हाेती है। इसका क्लाइमैक्स काफी परेशान कर देने वाला और दिमाग को झकझोर देने वाला है।

Advertisement