
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक से निधन
क्या है खबर?
बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता राजकुमार कोहली अब नहीं रहे। उनकी उम्र 93 साल थी।
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ है।
कोहली 'जानी दुश्मन' से लेकर 'राज तिलक' और 'बदले की आग' जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं।
उनके जाने से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों के बीच भी शोक की लहर है।
दुखद
बेटे ने तोड़ा दरवाजा तो बेसुध हालत में मिले पिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली नहाने के लिए गए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे और अभिनेता अरमान कोहली दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां उनके पिता बेसुध पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
निर्माता-निर्देशक का अंतिम संस्कार आज यानी 24 नवंबर की शाम को किया जाएगा।
कोहली को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में देखा गया था।
सफरनामा
कोहली ने दीं कई अच्छी फिल्में
कोहली ने 1973 में फिल्म 'कहानी हम सबकी' से निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, बतौर निर्देशक उन्हें लोकप्रियता उनकी दूसरी फिल्म 'नागिन' से मिली, जिसमें सुनील दत्त, फिरोज खान और जितेंद्र नजर आए थे।
इसके बाद उन्होंने 'जीने नहीं दूंगा', 'इंसानियत के दुश्मन', 'इंतकाम', 'साजिश', 'पति-पत्नी और तवायफ' और 'विरोधी' जैसी बेहतरीन फिल्में दीं।
दूसरी तरफ 'गोरा और काला' बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने 'मैं जट्टी पंजाब दी' जैसी पंजाबी फिल्मों का भी निर्माण किया था।
निजी जिंदगी
कोहली ने पंजाबी अभिनेत्री से की थी शादी
कोहली की शादी पंजाबी अभिनेत्री निशी से हुई थी, जिन्होंने उनके साथ 1963 में आई फिल्म 'पिंड दी कुड़ी' में काम किया था।
इसी फिल्म के सेट पर दोनों करीब आए और फिर उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक पहुंचा। शादी के बाद दोनों को दो बेटे हुए, जिनका नाम उन्होंने अरमान और रजनीश रखा।
अरमान को उन्होंने 'जानी दुश्मन' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। फिल्म तो हिट थी, लेकिन इससे अरमान के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ।
जानकारी
बेटे का करियर बनाने के लिए की खूब मेहनत
कोहली ने अरमान को लेकर 3 और फिल्में भी बनाईं, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ा। जब हिंदी सिनेमा में अरमान को पहचान नहीं मिली तो उन्होंने 'बिग बॉस 7' में जाने का फैसला किया और आखिरकार यही शो उनकी पहचान बना।
निधन
3 साल पहले हुआ था कोहली के छोटे बेटे का निधन
बता दें कि कोहली के छोटे बेटे और अरमान के भाई रजनीश कोहली भी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 2021 में 44 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था।
रजनीश की मौत किडनी फेल हो जाने की वजह से हुई थी। कहीं भी आने-जाने के लिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता था।
दरअसल, रजनीश 14 की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे। इस घटना ने उन्हें शारीरिक तौर पर अपंग बना दिया था।