अभिनेता अरमान कोहली के भाई रजनीश का 44 साल की उम्र में निधन
कोरोना महामारी के बीच जहां साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद मनहूस साबित हुआ, वहीं, 2021 में भी बॉलीवुड से बुरी खबरों का दौर जारी है। बीते कुछ महीनों के भीतर नरेंद्र चंचल, राजीव कपूर, तारिक शाह और शशिकला जैसे कई दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब अभिनेता अरमान कोहली के छोटे भाई और जाने-माने निर्देशक रहे राजकुमार कोहली के बेटे रजनीश कोहली का निधन हो गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
किडनी फेलियर बना रजनीश के निधन का कारण
रजनीश के परिवार से जुड़े एक सदस्य ने एबीपी को बताया कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां मंगलवार को अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अरमान अपने भाई रजनीश से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने करीब 40 साल तक अपने बेटे की तरह उनकी देखभाल की। रजनीश की मौत किडनी फेल हो जाने की वजह से हुई। 44 वर्षीय रजनीश काफी समय से बीमार चल रहे थे।
14 साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे रजनीश
सूत्र बताते हैं कि रजनीश शारीरिक तौर पर विकलांग थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। कहीं भी आने-जाने के लिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता था। यही वजह है कि वह अक्सर अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताया करते थे। रजनीश हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे। उन्हें कभी मीडिया के सामने नहीं देखा गया। रजनीश 14 साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे। इस घटना ने उन्हें शारीरिक तौर पर अपंग बना दिया था।
'बिग बॉस' से सुर्खियों में आए थे रजनीश के बड़े भाई अरमान
रजनीश के बड़े भाई अरमान कोहली कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। जहां रजनीश का फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं रहा, वहीं अरमान ने 'जानी दुश्मन', 'दुश्मन जमाना', 'दुश्मनी', 'एलओसी करगिल' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई फिल्मों में काम किया। जल्द ही वह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'नो मींस नो' में नजर आएंगे। अरमान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने टीवी सीरियल 'तुम्हारी पाखी' में भी काम किया।
रजनीश के पिता राजकुमार कोहली हैं बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक
रजनीश के पिता राजकुमार कोहली बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं, जिन्होंने 80 के दशक में 'जानी दुश्मन', 'नागिन' और 'राज तिलक' जैसी सुपरहिट फिल्में निर्देश्ति कीं। राजकुमार ने पंजाबी फिल्म 'दुल्ला भट्टी' का निर्माण भी किया। उन्होंने कई सितारों को पर्दे पर हिट कराया।
कादर खान के बेटे ने भी कहा दुनिया को अलविदा
इसी महीने की शुरुआत में दिग्गज अभिनेता कादर खान के सबसे बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस के निधन की खबर आई। अब्दुल कुद्दुस कनाडा में रहते थे और कादर खान की पहली पत्नी के बेटे थे। फिल्मों की चकाचौंध से दूर रहने वाले अब्दुल कनाडा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात थे। कादर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अपने बेटे अब्दुल के कारण ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाना बंद किया था।