गोविंदा समेत इन सितारों ने किया सट्टेबाजी ऐप 'खेलोयार' का प्रचार, जानिए पूरा मामला
चर्चित महादेव ऐप घोटाले के बाद एक बार फिर मनोरंजन जगत के सितारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले की जांच के दौरान पाया कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने डी-कंपनी के साथ मिलकर पाकिस्तान में 'खेलोयार' सट्टेबाजी ऐप को संचालित किया है। इस ऐप के लिए उन्होंने दाऊद इब्राहिम के भाई से भी साझेदारी की है, जिसका बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं।
सबसे पहले जानिए क्या है 'खेलोयार' ऐप?
'खेलोयार' ऐप, महादेव ऐप के समान एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और कैसीनो जैसे अलग-अलग खेल हैं। इस ऐप पर जिन्ना मुद्रा का उपयोग करके सट्टेबाजी की जा सकती है। पाकिस्तानी उपयोगकर्ताओं को इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने पाकिस्तानी फोन नंबर और बैंक का विवरण देना पड़ता है। इसके अलावा भारत में भी UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दाऊद के भाई से ऐप के लिए हुई साझेदारी
प्रवर्तन निदेशालय की जांच के अनुसार, डी-कंपनी के निर्देश पर सौरभ ने ऐप को संचालित करने के लिए दाऊद के भाई मुस्तकीम इब्राहिम कास्कर के साथ साझेदारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया कि 2021 में उनकी जांच के दौरान कोरोना वायरस के बाद इस साझेदारी का खुलासा हुआ था। कास्कर पाकिस्तान में सट्टेबाजी के कारोबार की देखरेख कर रहा है। साथ ही चंद्राकर के ऐप को सुरक्षा और लॉजिस्टिक की सहायता प्रदान कर रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दाऊद का भाई कास्कर 1986 में अपने भाई और परिवार के साथ भारत से भाग गया था। इसके बाद से वह कभी संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान या साऊदी अरब में रहता है। दाऊद के 6 भाई हैं, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है।
ये सितारे कर रहे सट्टेबाजी ऐप का प्रचार
इस पाकिस्तानी सट्टेबाजी खेलोयार ऐप का प्रचार बड़े पर्दे के ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे के सितारे भी कर रहे हैं। सभी ने वीडियो क्लिप के माध्यम से ऐप का प्रचार कर इसका समर्थन किया है। इसमें गोविंदा, रणदीप हुडा, नील नितिन मुकेश, डेजी शाह, रश्मि देसाई, पूनम पांडे और शेफाली जरीवाला सहित कई हस्तियाें का नाम शामिल हैं। ED अभी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। ऐसे में इससे जुड़ी अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
सौरभ की शादी में रणबीर कपूर भी हुए थे शामिल
फरवरी 2023 में दुबई में सौरभ ने शादी की थी, जिसमें उसके कुछ पाकिस्तानी साझेदार और डी-कंपनी से जुड़े सहयोगी कथित तौर पर शामिल हुए थे। 200 करोड़ रुपये के बजट में हुई इस शादी में रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां भी शरीक हुई थीं। इन हस्तियों को परफॉर्म करने के साथ पैसे भी मिले थे। ED पहचान करने के लिए वीडियो की जांच कर रहा है, वहीं महादेव ऐप घोटाले में सितारों को तलब भी किया गया है।