तापसी से दीपिका तक, पैपराजियों पर फूट चुका है इन सिलेब्स का गुस्सा
क्या है खबर?
इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रशंसक सिलेब्रिटीज की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। यही वजह कि इन हस्तियों की तस्वीरों के लिए पैपराजी घंटों इंतजार करते हैं।
हालांकि, कई बार इससे इन हस्तियों की निजता भी भंग होती है और सिलेब्स का गुस्सा इनपर फूट पड़ता है।
हाल ही में एक कार्यक्रम में तापसी पन्नू की पैपराजियों से बहस हो गई।
इससे पहले भी कई सितारे पैपराजियों पर बरस चुके हैं। आपको बताते हैं ऐसी घटनाओं के बारे में।
#1
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पैपराजियों के पसंदीदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं। दोनों पैपराजियों को अपना समय भी देते हैं।
हालांकि, अर्जुन एक बार एक फोटोग्राफर पर बुरी तरह भड़क गए थे। वह अपने या मलाइका के लिए नहीं, बल्कि करीना कपूर के बचाव में भड़के थे।
अर्जुन का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब एक फोटोग्राफर फोटो लेने के लिए, करीना और सैफ के घर की दीवाल पर चढ़ गया।
#2
सलमान खान
सलमान खान का गुस्सा तो दर्शकों को कई बार देखने को मिल चुका है। अपने गुस्से की वजह से वह कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं।
एयरपोर्ट जैसी जगहों पर सलमान कई बार पपराजियों पर भड़कते हुए नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार अपनी एक फिल्म की सेट पर भी वह एक फोटोग्राफर से भिड़ गए।
उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि बीच बचाव के लिए फिल्म के अन्य कलाकारों को आना पड़ा।
#3
सारा अली खान
सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने खुशमिजाज व्यक्तित्व के कारण पसंद की जाती हैं। उनकी लोकप्रियता में पपराजियों का बड़ा योगदान है। इसलिए सारा भी जब भी पैपराजियों को खुशी-खुशी पोज देती हैं।
हालांकि, हर बार दिन अच्छे नहीं होते हैं। एक बार सारा की फोटो लेते हुए पपराजियों ने उन्हें धक्का दे दिया जिसके बाद उनका मूड काफी बिगड़ गया। नाराज होकर सारा ने पोज देने से मना कर दिया और अपनी कार में बैठ गईं।
#4
दीपिका पादुकोण
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री हुई तो कई बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स रखने का आरोप लगा।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी इस प्रकरण में सामने आया। इसके बाद मीडिया और पैपराजी जहां-तहां उनका पीछा करने लगे।
इससे भड़कीं दीपिका ने पोज दोने के बाद भी उनकी गाड़ी का पीछा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।
#5
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की तस्वीरें लेने के लिए पैपराजियों ने निजता की सीमा ही लांघ दी । कैटरीना और रणबीर कपूर निजी टूर पर थे, जहां से उनकी तस्वीरें लीक हो गईं।
बाद में जब कैटरीना मुंबई में अपने लिए घर ढूंढ रही थीं, तब पैपराजी हर जगह उन्हें फॉलो करते रहे। तंग आकर कैटरीना ने पुलिस शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।
हाल ही में कैटरीना को स्टॉक करने के लिए एक फैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
जानकारी
खट्टा-मीठा है स्टार्स और पैपराजियों का रिश्ता
पैपराजी और फिल्मी सितारों के खट्टे मीठे रिश्ते अकसर देखने को मिलते हैं। सिलेब्स इन फोटोग्राफर्स से एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। कई बार स्टार्स अपने निजी सेलिब्रेशन्स में इन पैपराजियों को मिठाई और गिफ्ट देते हुए भी नजर आए हैं।