
विश्व कप: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए उत्साहित फिल्मी सितारे, भारतीय टीम को दीं शुभकामनाएं
क्या है खबर?
बीते कई दिनों से देश के अधिकांश लोग जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार आ गई है। 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के लिए भिड़ रही हैं।
इस मैच के लिए हर कोई रोमांचित है और भारत के तीसरी बार विश्व कप जीतने की उम्मीद कर रहा है।
देखिए, बॉलीवुड सितारे कैसे भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना
2003 का बदला लेने के लिए तैयार आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं।
एक्स पर उन्होंने लिखा, 'मैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी 2003 भूला है। ऐसे में यह बदला लेने वाला मैच है। शाबाश इंडिया, विश्व कप फिर से घर ले आइए।'
विश्व कप मुकाबले में आयुष्मान का उत्साह देखने वाला है। भारत के पिछले मैचों में वह एक्स पर मनोरंजक ट्वीट कर रहे थे।
अनुपम खेर
दुनियाभर में भारत के जीत की गूंज सुनाई देगी- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने शायराना अंदाज में मैच के लिए अपना उत्साह जताया।
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में अनुपम कहते हैं, "जीत के लिए जुनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए। ये आसमां भी आएगा जमीं पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए। भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी आज। हम आज जरूर जीतेंगे।"
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जय भारतीय क्रिकेट टीम की।'
सोनू सूद
सोनू सूद ने दे दी अग्रिम बधाई
इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने ANI से बातचीत में भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताई थी।
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी। मुझे पता है कि जब इतने कमाल के खिलाड़ी साथ में खेलते हैं तो जीत पक्की है। 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जब प्रार्थनाएं दिल से निकलती हैं तो वे बर्बाद नहीं होतीं। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।"
नुसरत भरूचा
नुसरत को भारतीय टीम पर गर्व
नुसरत भरूचा ने भी मीडिया से बातचीत में अपना उत्साह जताया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह विश्व कप का फाइनल है। हर किसी की तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं। भारतीय टीम ने अब तक हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे 100-150 रनों से जीते हैं। मोहम्मद शमी ने मैचों में 5-6 विकेट लिए हैं। मुझे इस टीम पर गर्व है। यह अब तक की सबसे अच्छी भारतीय टीम है। हम विश्व कप जीतेंगे।"
अन्य सितारे
अहमदाबाद पहुंचे ये सितारे
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर बैट के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'जीतेगा भई जीतेगा।'
इनके अलावा कई सितारे भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए अहमदाबाद में ही मौजूद हैं।
अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मैच का लुत्फ लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। उनके साथ दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी अहमदाबाद आए हैं।