बॉलीवुड की इन हीरोइनों ने विदेशियों के साथ बसाया घर, अब लगेगा तापसी पन्नू का नंबर
बॉलीवुड सितारे अपने काम के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। प्रशंसक भी अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी हर खबर जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, चाहे वो उनकी आने वाली फिल्म हो या फिर उनका जीवनसाथी। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका दिल देसी नहीं, बल्कि विदेशी पर आया और अब वे खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। आइए इन अभिनेत्रियों पर नजर डालते हैं।
प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में हॉलीवुड सिंगर निक जोनास से शादी की थी। दोनों ने जोधपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई। अब दोनों की एक बेटी मालती है। प्रीति जिंटा का दिल भी विदेशी पर आया। उन्होंने 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। प्रीति-जीन ने 2021 में सरोगेसी से जुड़वा बच्चों जिया और जय का स्वागत इस दुनिया में किया था।
श्रिया सरन और लीजा हेडन
श्रिया सरन ने भी एक विदेशी को अपना जीवनसाथी बनाया है। अभिनेत्री ने रूसी टेनिस खिलाड़ी आंद्रेई कोस्चिव से 2018 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इसके बाद 2021 में अभिनेत्री की बेटी राधा का जन्म हुआ था। लीजा हेडन ने ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से 2016 में शादी रचाई थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। लीजा और डिनो अब 3 बच्चों जैक, लियो और लारा के माता-पिता हैं।
राधिका आप्टे और सेलिना जेटली
राधिका आप्टे ने विदेशी संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर को अपना जीवनसाथी बनाया। वह डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं, जहां उन्हें बेनेडिक्ट से प्यार हो गया। इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी की, लेकिन अभिनेत्री ने इसका खुलासा काफी समय बाद किया था। सेलिना जेटली भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह अक्सर ही चर्चा में आ जाती हैं। अभिनेत्री ने 2011 में पीटर हाग से शादी की थी। अभिनेत्री 3 बच्चों की मां हैं।
तापसी पन्नू भी करेंगी विदेशी से शादी
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री इसी महीने डेनमार्क के बॉयफ्रेंड खिलाड़ी मैथियास बो से शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों राजस्थान के उदयपुर में सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। दोनों 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात 2013 में एक इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी।
इन अभिनेताओं ने थामा विदेशी हसीनाओं का हाथ
'रॉक ऑन' और 'एयरलिफ्ट' जैसे फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता पूरब कोहली ने ब्रिटिश मूल की अपनी गर्लफ्रेंड लूसी पायटन से 2018 में शादी की थी। शादी से पहले ही 2015 में अभिनेता के घर उनकी बेटी इनाया का जन्म हो गया था। इनके अलावा अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स के साथ कई सालों से रिश्ते में हैं। दोनों ने बीते साल अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है। इससे पहले अर्जुन की मेहर जेसिया से 2 बेटियां हैं।