सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी बॉबी देओल अभिनीत 'आश्रम 3' की शूटिंग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मौजूदा हालात में OTT प्लेटफॉर्म की ओर दर्शकों का रुझान बढ़ा है। फिल्म समीक्षक और मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए अच्छा कंटेंट बनाने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बॉबी देओल अभिनीत 'आश्रम' सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पहले और दूसरे सीजन के बाद इसके तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है।
अब 'आश्रम 3' के अहम कलाकार दर्शन कुमार ने बताया है कि सितंबर के पहले हफ्ते से इसकी शूटिंग शुरू होगी।
रिपोर्ट
सितंबर में भोपाल में शुरू होगी शूटिंग
दर्शन ने स्पॉटबॉय से बातचीत में 'आश्रम 3' की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। फिलहाल कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट की शूटिंग बंद है।
दर्शन ने कहा, "हम सितंबर के पहले हफ्ते में भोपाल में इस सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। हम इस प्रोजेक्ट की शूटिंग 6 अप्रैल को ही करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई।"
इस सीरीज को मशहूर निर्देशक प्रकाश झा निर्देशित करेंगे।
बयान
कोरोना के कारण रद्द करनी पड़ी शूटिंग- दर्शन
दर्शन ने बताया, "4 अप्रैल को शूटिंग रद्द करने का फैसला किया गया था क्योंकि भोपाल में स्थिति बिगड़ती जा रही थी। बाकी जगहों में भी स्थितियां बेकाबू हो रही थीं, जिसके कारण प्रकाश सर ने वह सही फैसला लिया था।"
अभिनेता ने कहा कि अगले दिन जूम कॉल पर सबकी बातचीत हुई तो उन्होंने प्रकाश को कहा था कि यह वाकई में एक अच्छा निर्णय लिया गया है।
बॉबी को नए अवतार में देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
जानकारी
'द फैमिली मैन 2' में नजर आए दर्शन
दर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक शख्स ने सिर्फ यह पूछने के लिए उनकी कार का दो किलोमीटर पीछा किया था कि 'आश्रम' का तीसरा सीजन कब आ रहा है।
इससे सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दर्शन को मनोज बाजपेयी अभिनीत 'द फैमिली मैन 2' में देखा गया है। अभिनेता इसमें मेजर समीर के किरदार में नजर आए हैं। दर्शन ने सीरीज के लिए एक करोड़ रुपये की फीस ली है।
सूचना
ऐसी है सीरीज 'आश्रम'
MX प्लेयर की 'आश्रम' एक क्रिमिनल ड्रामा वेब सीरीज है। बॉबी ने 'आश्रम' में काशीपुरवाले बाबा निराला का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
बॉबी के साथ इसके पहले और दूसरे सीजन में दर्शन भी नजर आए हैं। पहले सीजन की कहानी जहां खत्म हुई थी, वहीं से इसके दूसरे सीजन की कहानी को आगे बढ़ाया गया था।
2020 में एक ही साल में इस सीरीज का दोनों सीजन रिलीज हुआ था।