बॉबी देओल की 'आश्रम 2' का इंतजार हुआ कम, इसी साल होगी रिलीज
क्या है खबर?
कोरोना काल में सिनेमाघर बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा डिजिटल फ्लेटफॉर्म को हुआ है। अब कई बड़े कलाकारों ने वेब सीरीज के लिए साइन करना शुरू कर दिया है।
इसी बीच हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल भी वेब सीरीज 'आश्रम' में काशीपुरवाले बाबा निराला का किरदार निभाते दिखे। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।
इसके बाद से दूसरे सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई। अब इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
रिलीज
नवंबर में रिलीज होगी सीरीज
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार 'आश्रम' का दूसरा सीजन इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाने वाला है। पहले कहा जा रहा था कि दूसरा भाग फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं और मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज का ऐलान करेंगे। ऐसे में इसे मार्च 2021 की रिलीज डेट दी गई थी।
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस सीरीज के लिए दर्शकों की उत्सुकता कम होते देख मेकर्स ने इसे इसी साल रिलीज करने का फैसला लिया है।
दूसरा सीजन
दूसरे भाग में खुलेंगे बाबा निराला के कई राज
रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे भाग में बाबा निराला के बारे में कई अन्य चीजों का भी खुलासा होने वाला है। अंत में उन्हें एक चतुर अपराधी के रूप में दिखाया जाएगा, जिसने अपने कर्मों पर पर्दा डालने के लिए धर्मगुरु का नकाब ओढा है।
इसके अलावा दूसरे सीजन में अध्ययन सुमन को भी तिनका सिंह की अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। जो एक रॉक परफॉर्मर है और बाबा को बड़े स्तर पर लोगों के बीच पहुंचाने में मदद करेगा।
जानकारी
पहली बार बाबा के रोल में दिखे बॉबी
अब इस खबर के सामने आते ही दर्शकों के बीच एक बार फिर से इस सीरीज को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। यह पहला मौका है जब बॉबी देओल को इस तरह के बाबा का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
स्टार कास्ट
इन सितारों ने निभाया मुख्य किरदार
MX प्लेयर की 'आश्रम' एक क्रिमिनल ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है।
सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय सानयाल, अदिति पोहंकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, सचिन श्रॉफ, त्रिभा चतुर्वेदी और अध्ययन सुमन जैसे सितारों को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया है।
अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे भाग में कुछ नए कलाकार भी देखने को मिल सकते हैं।