
'ब्लैक पैंथर 2' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला नेतृत्व फिल्म
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में 11 नवंबर, 2022 को रिलीज हुई मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया था।
फिल्म में टेनोच हुएर्टा, लेटिटिया राइड, एंजेला बैसेट, लेक बेल, डॉमनिक थॉर्न और लुपिता न्योंगो-ओ मुख्य भूमिका में हैं।
अब 'ब्लैक पैंथर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड बनाया है। एक रिपोर्ट का दावा है कि 'ब्लैक पैंथर 2' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला नेतृत्व वाली फिल्म बन गई है।
ब्लैक पैंथर 2
'कैप्टन मार्वल' और 'वंडर वुमन' को पछाड़ा
फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' अब 'कैप्टन मार्वल' और 'वंडर वुमन' को पीछे छोड़ चुकी है।
रयान कूगलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजा टी'चाल्ला की मौत के बाद की घटनाएं देखने को मिलीं।
मार्वल स्टूडियो ने अब तक बेहतरीन छह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का निर्माण किया है।
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनिया भर में 200 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली दो सुपरहीरो फिल्में हैं।