अनुराग ठाकुर ने भगदड़ मामले में किया अल्लू अर्जुन का समर्थन, जानिए क्या कहा
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के अभिनेता अल्लू अर्जुन का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलुगु अभिनेता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान अनुराग ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अटकलें हैं कि उन्होंने तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष किया है। आइए जानते हैं अनुराग ने भगदड़ मामले में हुई अल्लू के खिलाफ कार्रवाई पर क्या कहा।
अनुराग ने कही ये बात
अनुराग ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "अगर आप फिल्म उद्योग में तेलुगु अभिनेताओं के योगदान को देखें तो उन्होंने फिल्म और भारतीय सिनेमा को वैश्विक नक्शे पर ला खड़ा किया है, लेकिन कुछ लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी की सरकार में उनको राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और उनके योगदान की पूरी दुनिया ने सराहना की। मुझे लगता है कि विवाद पैदा करने के बजाय बातचीत करने का प्रयास किया जाना चाहिए।"
गिरफ्तार हो चुके हैं अल्लू
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ी। बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।