जन्मदिन विशेष: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तापसी पन्नू, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन
फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा तापसी तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसके चलते वो करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं। तापसी 1 अगस्त अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। आज हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
तापसी पन्नू का कार कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी की कुल संपत्ति लगभग 44 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 80 लाख से 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। तापसी की महीने की कमाई 30 लाख रूपये है, वहीं उनकी सालाना आय 3.6 करोड़ रूपये है। उनकी ज्यादातर कमाई विज्ञापन, फिल्में और अवॉर्ड शो के जरिए होती है। इसके अलावा तापसी के पास मर्सिडीज-बेंज GLE (97 लाख रुपये) और BMW X1 (40 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।