यामी गौतम हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनकी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
यामी गौतम ने छोटे पर्दे से शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का बेहतरीन सफर तय किया है। उन्होंने 2008 में टीवी शो 'चांद के पार चलो' से अभिनय की दुनिया की कदम में रखा। इसके बाद 2009 में यामी कन्नड़ फिल्म 'उल्लास उत्साह' में दिखीं और उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में शुरुआत की। 28 नवंबर को यामी अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
एक फिल्म में काम करने के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी लगभग 99 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालकिन हैं। अभिनेत्री एक फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 2 से 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। फिल्म के अलावा यामी विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करती हैं, जिनसे उनकी कमाई लगभग 50 लाख रुपये होती है। यामी की सालाना आय 7 करोड़ रुपये है, वहीं अभिनेत्री हर महीने 50 लाख रुपये से अधिक कमा लेती हैं।
अभिनेत्री के पास हैं ये गाड़ियां
यामी के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास चंडीगढ़ में भी एक घर है। उनके इस घर की कीमत 2 करोड़ रुपये है। यामी को महंगी गाड़ियों का भी बड़ा शौक है। अभिनेत्री के पास ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत 69 लाख रुपये है। इसके अलावा वह 44 लाख रुपये की ऑडी A4 की भी मालकिन हैं।