Page Loader
जन्मदिन विशेष: कियारा आडवाणी के पास हैं एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां, जानिए कुल संपत्ति
कियारा आडवाणी इतनी संपत्ति की हैं मालकिन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

जन्मदिन विशेष: कियारा आडवाणी के पास हैं एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां, जानिए कुल संपत्ति

Jul 31, 2023
10:10 am

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो दर्शकों के बीच अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सााल 2014 में आई फिल्म 'फुगली' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें असल पहचान 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली। कियारा 31 जुलाई (सोमवार) को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। आज हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।

कियारा नेटवर्थ

एक फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये लेती हैं कियारा 

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा लगभग 25 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 2-3 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। कियारा की महीने की कमाई 30 लाख रुपये और सालाना आय 3.6 करोड़ रुपये है। उनकी ज्यादातर कमाई अभिनय, विज्ञापन और अवॉर्ड शो के माध्यम से होती है, जिसके लिए वो करीब 2 लाख रुपये लेती हैं। कियारा का मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है।

कियारा कार कलेक्शन 

कियारा आडवाणी का गाड़ियों का कलेक्शन 

कियारा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। ज्यादातर वह मर्सिडीज-बेंज E220D में नजर आती हैं, जिसकी कीमत 71.79 लाख रुपये है। उनके पास ऑडी A8L है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था। इस गाड़ी की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कियारा के पास BMW X5 (77.90 लाख रुपये) और BMW 530D (74.50 लाख रुपये) जैसी गाड़िया हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले मर्सिडीज-मेबैक S580 खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत लगभग 2.70 करोड़ रुपये है।