
कार्तिक आर्यन के पास हैं एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां, जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन उन चमकते सितारों की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्मी दुनिया में खास जगह बनाई है।
उन्होंने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'सोनू के टीटू के स्वीटी', 'लुका छिपी' और 'पति पत्नी और वो' जैसी सफल फिल्में दीं।
22 नवंबर को कार्तिक अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी संपत्ति के बार में जानते हैं।
संपत्ति
मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं कार्तिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक की कुल संपत्ति लगभग 46 करोड़ रुपये है।
वह एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों से मिलने वाली फीस उनकी कमाई का मुख्य जरिया है। वह विज्ञापनों के जरिए भी करोड़ों रुपये कमाते हैं।
कार्तिक एक महीने में 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं तो वहीं उनकी सालाना आय 6 करोड़ रुपये है।
कार्तिक मुंबई के वर्सोवा में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपये है।
कार कलेक्शन
कार्तिक के पास हैं ये गाड़ियां
कार्तिक को अक्सर चमचमाती हुई गाड़ियाों में सफर करते देखा जाता है।
उनके पास BMW 5 सीरीज 520D (85 लाख रुपये), मैकलारेन GT 3, मिनी कूपर S (45.50 लाख रुपये), लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल (3.45 करोड़ रुपये) और पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.36 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो आजकल कार्तिक 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 3', 'कैप्टन इंडिया' और 'आशिकी 3' जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।