
करण जौहर हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
हिरू जौहर और यश जौहर के घर 25 मई, 1972 के दिन जन्मे करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
वह बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक-निर्माता हैं, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शंस' के बैनर तले कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया है।
इसके अलावा इंडस्ट्री में स्टारिकड्स का करियर बनाने का श्रेय भी करण को जाता है।
आज करण अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
संपत्ति
प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शंस' से होती है मोटी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण की कुल संपत्ति 1,700 करोड़ रुपये है। उनकी मोटी कमाई उनके प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शंस' से होती है।
अपने चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड से करण 1-2 करोड़ रुपये कमाते हैं।
करण के पास आलीशान प्रॉपर्टी भी हैं। मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित उनके बंगले की कीमत ही करोड़ों में है। इस घर को करण ने 2010 में 32 करोड़ की कीमत में खरीदा था।
कार कलेक्शन
करण के पास हैं ये महंगी गाड़ियां
करण के पास मालाबार हिल्स में भी एक आलीशान घर है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा वह एक विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
करण लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज-मेबैक S क्लास (2 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज GLS 350d (88 लाख रुपये), जगुआर XJ L (1.20 करोड़ रुपये) और BMW 5 सीरीज 520d (60 लाख रुपये) जैसी कीमती गाड़ियां हैं।