जॉनी लीवर की एक ही साल में रिलीज हुई थीं 25 फिल्में, देखिए सूची
बॉलीवुड के बड़े हास्य कलाकारों का जिक्र हो तो जॉनी लीवर का नाम जरूर लिया जाता है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में कॉमेडी को एक नया रूप दिया है। जॉनी ने अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों को जीता। आज (14 अगस्त) जॉनी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या आप जानते हैं एक ही साल में उनकी 25 फिल्में रिलीज हुई थीं?
एक साल में रिलीज हुई थीं जॉनी की ये फिल्में
2000 में जॉनी की 25 फिल्में रिलीज हुई थीं। इस सूची में 'क्रोध', 'ज्वालामुखी', 'हद कर दी आपने', 'तेरा जादू चल गया', 'मेरी जंग का एलान', 'बेटी नंबर 1', 'काली टोपी लाल रुमाल', 'कुंवारा', 'मेला', 'कहो ना प्यार है', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'बादल', 'दिल ही दिल में', 'हम तो मोहब्बत करेगा', 'जोरू का गुलाम', 'दीवाने', 'हमारा दिल आपके पास है', 'फिजा', 'शिकारी' , 'खतरानाक', 'आगाज' और 'राजू चाचा' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
जॉनी को जाना पड़ा था जेल
2000 में आई जॉनी की इन लगभग सभी 25 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इन्हें दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। जॉनी को 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। 1999 में जॉनी को 7 दिनों की जेल की सजा भी हुई थी। जॉनी पर आरोप लगा था कि उन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। बाद में जॉनी के ऊपर से ये आरोप हटा लिए गए और जेल की सजा एक दिन कर दी गई।