
जन्मदिन विशेष: ये हैं अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्में
क्या है खबर?
यामी गौतम ने इस साल 4 जून को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर से शादी की है।
ऐसी धारणा है कि शादी के बाद बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का करियर ग्राफ धीमा हो जाता है। इसके उलट यामी के खाते में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है।
आज वह अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कि वह किन-किन फिल्मों में अपना जौहर दिखाने वाली हैं।
#1
'ओह माय गॉड 2'
वह अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में नजर आने वाली हैं। 'ओह माय गॉड' 2012 में आई एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी।
यामी इस फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी। यह पहली बार होगा जब यामी अक्षय के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय के कंधे पर होगी।
यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें यामी का अलग अवतार देखने को मिलेगा।
#2
'चोर निकल के भागा'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यामी अमर कौशिक की फिल्म 'चोर निकल के भागा' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल भी दिखाई देंगे।
यह फिल्म पहले ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब मेकर्स ने यामी को साथ लेकर फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। सिराज अहमद ने इस फिल्म का लेखन किया है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अजय सिंह संभालेंगे, जबकि अमर फिल्म से क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े रहेंगे।
#3
'लॉस्ट'
यामी ने जुलाई में अपनी फिल्म 'लॉस्ट' का ऐलान किया था। यामी की फिल्म 'लॉस्ट' का निर्देशन 2016 में आई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं।
इसकी स्टारकास्ट भी काफी शानदार है। इस फिल्म में यामी लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं इसके जरिए वह पहली बार बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
यामी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान किया था।
#4
'ए थर्सडे'
यामी पिछले काफी समय से फिल्म 'ए थर्सडे' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
इस फिल्म की कहानी नैना जायसवाल नाम की एक प्लेस्कूल टीचर के इर्दगिर्द घूमती है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है। यामी फिल्म में इसी भूमिका में दिखेंगी।
वह अपने करियर में पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाने जा रही हैं। यामी के अलावा अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी नजर आएंगे।
#5
'रात बाकी'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यामी और प्रतीक गांधी निर्देशक आदित्य धर की एक फिल्म में दिखेंगे। इसका फिल्म का शीर्षक 'रात बाकी' रखा गया है।
यह वही फिल्म है, जिसके लिए पहले कैटरीना कैफ और फवाद खान को कास्ट किया गया था।
आदित्य धर ने 2016 में 'रात बाकी' कैटरीना और फवाद के साथ प्लान की थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते यह लव स्टोरी ड्रामा ठंडे बस्ते में चली गई थी।
#6
'दसवीं'
यामी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' में दिखेंगी। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत जियो स्टूडियोज के सहयोग से किया है।
फिल्म में यामी के साथ निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आया था।