आदित्य धर की 'रात बाकी' में प्रतीक गांधी के साथ बन सकती है यामी की जोड़ी
पिछले कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि यामी गौतम और प्रतीक गांधी निर्देशक आदित्य धर की एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। अब उनकी इस फिल्म का नाम भी सामने आ गया है। खबर है कि फिल्म 'रात बाकी' में दोनों की जोड़ी बनने वाली है। यह वही फिल्म है, जिसके लिए पहले कैटरीना कैफ और फवाद खान को कास्ट किया गया था। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
2016 में यह फिल्म बनाने वाले थे आदित्य धर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य धर ने 2016 में 'रात बाकी' कैटरीना कैफ और फवाद खान के साथ प्लान की थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते यह लव स्टोरी ड्रामा ठंडे बस्ते में चली गई। अब आदित्य ने एक बार फिर नए सिरे से इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई है, वो भी नई स्टारकास्ट के साथ। वह यामी गौतम और प्रतीक गांधी को अपनी इस फिल्म में कास्ट करने वाले हैं।
अगस्त या सितंबर से शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म की कहानी आदित्य धर के बेहद करीब है। वह रॉनी स्क्रूवाला के साथ फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। आदित्य इसका निर्देशन नहीं करेंगे। इसके लिए वह किसी और निर्देशक की तलाश में हैं। आदित्य पहले इस फिल्म का निर्देशन भी करने वाले थे, लकिन फिर उन्होंने फिल्म 'अश्वत्थामा' पर काम शुरू कर दिया। जल्द ही वह इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत या सितंबर से शुरू हो जाएगी।
शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे आदित्य और यामी
यामी और आदित्य ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था। दोनों पिछले महीने 4 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में उनकी शादी बड़े सादगीभरे अंदाज में हुई थी। खास बात ये है कि शादी के बाद 'रात बाकी' दोनों की पहली फिल्म होगी। ऐसे में यह फिल्म दोनों के लिए बेहद खास है।
यामी की ये फिल्में भी हैं कतार मेें
यामी, अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दसवीं' में दिखेंगी। उन्होंने इस फिल्म में सिपाही ज्योति देसवाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। इन दिनों वह इसका प्रमोशन कर रही हैं। पिछले दिनों इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया। यामी फिल्म 'ए थर्सडे' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में भी काम कर रही हैं।
'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' से लोकप्रिय हुए प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी की बात करें तो वह गुजराती सिनेमा और रंगमंच का जाना-पहचाना नाम हैं। प्रतीक हिंदी, अंग्रेजी और कई गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन वेब सीरीज 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। यह सीरीज उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इन दिनों प्रतीक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' में काम कर रहे हैं। इसमें रिचा चड्ढा भी उनके साथ नजर आएंगी।