
दीपिका पादुकोण हैं इन लग्जरी गाड़ियों की मालकिन, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है।
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2006 में आई कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 'ओम शांति ओम' में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
5 जनवरी को दीपिका अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन के बार में बताएंगे।
संपत्ति
एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये लेती हैं दीपिका
अमर उजाला एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका हर महीने 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं तो वहीं उनकी सालाना आय 24 करोड़ रुपये बताई जाती है।
एक फिल्म में अभिनय करने के लिए दीपिका निर्माताओं से लगभग 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
दीपिका की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है।
अभिनेत्री का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'का प्रोडक्शन' है। विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी वह खूब नोट छापती हैं।
कार कलेक्शन
दीपिका के पास मुंबई में है आलीशान घर
दीपिका मुंबई में अपने पति-अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक आलीशान घर में घर रहती हैं, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है।
अभिनेत्री पर अच्छा खासा कारों का कलेक्शन है।
दीपिका के पास मर्सिडीज मेबैक (2.5 करोड़ रुपये), ऑडी A8L (1.5 करोड़ रुपये), मिनी कूपर (44 लाख रुपये) और ऑडी Q7 (69 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
दीपिका की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो आने वाले दिनों वह 'फाइटर', 'सिंघम अगेन' और 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगी।