जन्मदिन विशेष: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल
क्या है खबर?
अभिनेता अली फजल ने अपने किरदारों से लाखों लोगों का दिल जीता है। फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी उनका जलवा देखने को मिला है।
उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1986 को लखनऊ में हुआ था। आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऐसे में आइए उन फिल्मों और वेब सीरीज पर नजर डालते हैं, जिसके जरिए अली जल्द ही दर्शकों के बीच आएंगे।
#1
कंधार
अली अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। उन्होंने पिछले साल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की थी।
वह फिल्म में CIA एजेंट टॉम हैरिस का किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे वह अफगानिस्तान के तनावग्रस्त क्षेत्र में फंस जाते हैं और फिर अफगान अनुवादक के साथ तालमेल बैठाकर वहां से निकलते हैं।
इसका निर्देशन अमेरिकी फिल्ममेकर रिक रोमन वॉ कर रहे हैं।
#2
खुफिया
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' के साथ भी अभिनेता का नाम जुड़ा हुआ है। यह जासूसी पर आधारित थ्रिलर फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी।
निर्देशन के साथ फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी विशाल के कंधे पर होगी।
इसमें अली के अलावा तब्बू, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म एक रॉ ऑपरेटिव कृष्णा मेहरा की कहानी है, जिसे भारत के सुरक्षा से जुड़े रहस्यों को ट्रैक करने के लिए जिम्मेदारी दी जाती है।
#3
तड़का
अली ने प्रकाश राज के निर्देशन की फिल्म 'तड़का' की शूटिंग पूरी कर ली है। सूर्या मेनन ने इसकी कहानी लिखी है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू, श्रिया सरन, नाना पाटेकर, मुरली शर्मा और राजेश शर्मा भी अभिनय करते नजर आएंगे।
गोवा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में इसे फिल्माया गया है। जी स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
#4
द एस्ट्रोनॉट एंड हिज पैरट
'द एस्ट्रोनॉट एंड हिज पैरट' एक शॉर्ट फिल्म है, जो अली के खाते से जुड़ी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि अली इस फिल्म के इकलौते अभिनेता हैं।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें अली का अनोखा अवतार देखने को मिलेगा।
आरती कादव ने इसका निर्देशन और लेखन किया है। जुलाई में आरती ने कनाडा में फैंटासिया अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता में इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था।
#5
मिर्जापुर 3
'मिर्जापुर' ने रिलीज होते ही OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। इस सीरीज में अभिनेता अली ने 'गुड्डू भैया' बनकर दर्शकों का ध्यान खींचा था।
वह फिलहाल 'मिर्जापुर 3' की तैयारी में व्यस्त हैं। वह इस सीरीज के लिए कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे हैं। हाल में सीरीज से उनकी पहली झलक सामने आई थी।
इसमें एक बार फिर अली के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे।
'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अली ने हाल में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा से निकाह किया है। इन दोनों का निकाह लखनऊ में हुआ। कपल के प्रवक्ता ने बताया था कि अली और ऋचा ढाई साल पहले ही कानूनी रूप से शादी के बंधन में बंध चुके थे।