'मिर्जापुर 3' की तैयारी के लिए कुश्ती सीख रहे हैं अली फजल
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने रिलीज होते ही OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। इस सीरीज को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी। अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब बहुत जल्द इसका तीसरा सीजन दर्शकों के बीच आ जाएगा। इस सीरीज में अभिनेता अली फजल ने 'गुड्डू भैया' बनकर दर्शकों का ध्यान खींचा था। अब सुनने में आ रहा है कि 'मिर्जापुर 3' की तैयारी के लिए वह कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
जल्द शुरू होगी सीरीज की शूटिंग
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, 'मिर्जापुर 3' में खुद को अपने किरदार में ढालने के लिए अभिनेता अली कुश्ती सीख रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, "अली वर्तमान में एक्शन दृश्यों की तैयारी कर रहे हैं, जो इस आगामी सीजन की स्क्रिप्ट का हिस्सा है। उनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है और वह शूटिंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले से तैयारी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। अली अपनी भूमिका के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
हाल में सीरीज से सामने आई थी अली की पहली झलक
कुछ दिन पहले ही इस सीरीज से अली की पहली झलक सामने आई थी। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया था। शेयर किए गए तस्वीर में वह काफी गंभीर मुद्रा में नजर आए थे। उनके लुक को देखकर लगता है कि उनका किरदार इस बार और दमदार होने वाला है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। गुड्डू आ रहे हैं .. अपने आप।'
यहां देखिए सीरीज से अली का फर्स्ट लुक
सीरीज का हिस्सा हैं ये कलाकार
इस सीरीज में एक बार फिर अली के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कालीन भैया के रूप में वह दर्शकों के दिलों पर छा गए थे। वहीं, अपने बोल्ड अवतार से वाहवाही लूटने वाली रसिका दुग्गल भी इसमें नजर आने वाली हैं। अब तक इस सीरीज में पंकज और रसिका ने एक कपल के रूप में अच्छी जुगलबंदी दिखाई है। खबरों की मानें इस सीरीज के कलाकारों ने शूटिंग के लिए अपनी कमर कस ली है।
2018 में रिलीज हुआ था 'मिर्जापुर' का पहला सीजन
'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। इसके बाद अक्टूबर, 2020 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया। इसके कुछ वक्त बाद ही मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' का भी ऐलान कर दिया था। सीरीज में पंकज, अली, रसिका, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और हर्षिता शेखर गौड़ जैसे कलाकार थे। यह सीरीज मिर्जापुर जिले के गैंगस्टर और ताकतवर व्यक्ति की कहानी है, जो पूरे जिले में अपना हुकूमत रखना चाहता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल में 'डेथ ऑन द नाइल' में देखा गया था। वह जल्द ही तब्बू के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' में नजर आएंगे। वह जेरार्ड बटलर के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'कंधार' में भी दिखेंगे।