
आदित्य रॉय कपूर के पास हैं ये महंगी गाड़ियां, जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर ने 2009 में 'लंदन ड्रीम्स' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'आशिकी 2' से मिली।
इसके बाद आदित्य 'ये जवानी है दिवाली', 'दावत-ए-इश्क', 'फितूर', 'डियर जिंदगी' और 'कलंक' जैसर कई फिल्मों में नजर आए।आदित्य मौजूदा वक्त में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
आज यानी 16 नवंबर को आदित्य अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए उनकी संपत्ति के बारे में जानते हैं।
संपत्ति
मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं आदित्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य की कुल संपत्ति लगभग 89 करोड़ रुपये है।
वह एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। आदित्य 1 महीने में 70 लाख रुपये से अधिक कमा लेते हैं, जबकि उनकी सालाना आय 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।
फिल्मों के लिए आदित्य की कमाई सोशल मीडिया और विज्ञापन से होती है, जिसके लिए वह 1 करोड़ रुपये लेते हैं।
आदित्य बांद्रा में एक आलीशान घर में रहते हैं।
कार कलेक्शन
आदित्य के पास हैं ये गाड़ियां
आदित्य को महंगी गाड़ियों का भी बड़ा शौक है। अभिनेता के पास मर्सिडीज बेंज S-क्लास (1.69 करोड़ रुपये) और BMW 5-सीरीज (74.50 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
इसके अलावा आदित्य के पास ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल (17.95 लाख रुपये) और रॉयल एनफील्ड कास्ट आयरन (1.78 लाख रुपये) जैसी बाइक भी हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो आदित्य आने वाले दिनों में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है।