'महाराजा' देख अनुराग कश्यप की अदाकारी के मुरीद हुए 'बर्डमैन' के निर्देशक, दिया ये प्रस्ताव
क्या है खबर?
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था।
इस फिल्म में अनुराग की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी।
अब 'महाराजा' के निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन ने खुलासा किया कि 'बर्डमैन' और 'रिवेनेंट' के निर्देशक एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु यह फिल्म देखने के बाद अनुराग की अदाकारी के मुरीद हो गए थे।
दावा
फिल्म के निर्देशक ने किया ये दावा
हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में निथिलन ने दावा किया कि निर्देशक इनारितु ने 'महाराजा' देखने के बाद अनुराग को अपनी फिल्म में एक रोल ऑफर किया था।
उन्होंने कहा, "मैं अनुराग सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हाल ही में उनकी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई गया था, जहां अनुराग ने मुझे बताया कि इनारितु ने 'महाराजा' देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने की पेशकर की है।"
महाराजा
नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म
निथिलन ने आगे कहा, "अनुराग की यह बात सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। जब मैंने पहली बार यह सुना तो मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं इनारितु का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।" हालांकि, निथिलन ने यह स्पष्ट नहीं है कि अनुराग ने इनारितु के साथ फिल्म साइन की है या नहीं।
'महाराजा' को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इस फिल्म में ममता मोहनदास और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।