
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' का ऐलान, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य भूमिका
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बायोपिक फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'मां वंदे' है। इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। मुकुंदन फिल्म में प्रधानमंत्री का किरदार अदा करने के लिए काफी उत्साहित हैं। 'मां वंदे' के निर्देशन की कमान क्रांति कुमार सीएच ने संभाली है, वहीं वीर रेड्डी एम इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
पोस्टर
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'मां वंदे' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें वह एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में भी बनाया जाएगा। इस फिल्म में मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक सफर की घटनाओं और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
BIOPIC ON PRIME MINISTER NARENDRA MODI ANNOUNCED: 'MAA VANDE' – UNNI MUKUNDAN TO PORTRAY LEAD ROLE... On the occasion of Hon'ble Prime Minister #NarendraModi ji's birthday, #SilverCastCreations has announced a biopic titled #MaaVande.#UnniMukundan will portray Shri… pic.twitter.com/cNHAh91eYo
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2025