'बिग बॉस OTT 2': कौन हैं एल्विश यादव? जानिए उनकी कुल संपत्ति
सलमान खान का रिललिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। शो की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसे 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से 'बिग बॉस OTT 2' लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रहा है, लेकिन बीते दिनों एल्विश यादव ने घर में धमाकेदार एंट्री लेते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं एल्विश कौन हैं।
प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं एल्विश
एल्विश एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं, जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं। उनके 2 यूट्यूब चैनल हैं, जिसमें 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एल्विश यादव' शामिल हैं। एक चैनेल में वह रोस्ट-वीडियो बनाते हैं, जबकि दूसरे चैनेल में एल्विश प्रशंसकों को अपनी जिंदगी से रूबरू करवाते हैं। 25 वर्षीय यूट्यूबर 'एल्विश यादव फाउंडेशन' भी चलाते हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह 'सिस्टम क्लोदिंग' के संस्थापक भी हैं। इंस्टाग्राम पर एल्विश को 74 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
2 करोड़ रुपये है एल्विश की संपत्ति
एल्विश का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एमिटी विश्वविद्यालय से हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से BCom में डिग्री प्राप्त की है। एल्विश ने साल 2016 में यूट्यूब पर वीडियो बनाया शुरू दिया था और कुछ ही वक्त में उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिलने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो प्रति माह 8-10 लाख कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।