
'बिग बॉस' फेम अभिनेत्री अर्शी खान टेलीविजन पर रचाएंगी अपना स्वयंवर
क्या है खबर?
अर्शी खान टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। लोकप्रियता के मामले में यह अभिनेत्री किसी से पीछे नहीं हैं। अर्शी सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
अर्शी को टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से काफी ख्याति मिली है। अभिनेत्री ने 'बिग बॉस 14' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी।
अब खबर सामने आ रही है कि अर्शी बहुत जल्द टेलीविजन पर अपना स्वयंवर रचाएंगी।
रिपोर्ट
जल्द टेलीविजन पर लॉन्च होगा स्वयंवर
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी अपनी पर्सनल लाइफ में सेटल होने के लिए जल्द अपना स्वयंवर रचाएंगी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने स्वयंवर की तैयारी में जुट गई हैं।
अभिनेत्री ने बताया कि उनका यह स्वयंवर बहुल जल्द टेलीविजन पर लॉन्च होगा। इसका मतलब है कि दर्शक छोटे पर्दे पर अर्शी के स्वयंवर का प्रसारण देख पाएंगे।
इस स्वयंवर की योजनाओं पर फिलहाल वह काम कर रही हैं।
जानकारी
चैनल से अप्रूवल मिलते ही प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम
अर्शी ने कहा, "ये सही है कि दर्शक मेरा स्वयंवर टेलीविजन पर देख पाएंगे। स्वयंवर पर बातचीत चल रही है। यह कौन चैनल पर प्रसारित होगा, ये अभी तय नहीं हो पाया है। शो से जुड़ी हर चीजें तैयार हैं, केवल हमें चैनल के अप्रूवल का इंतजार है। कोरोना वायरस की वजह से इस शो में थोड़ी देरी हुई है। महामारी में शूट करना संभव नहीं था।"
उन्होंने बताया कि चैनल से अप्रूवल मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
बयान
स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा सही हमसफर मिलेगा- अर्शी
अर्शी ने बताया कि इस स्वयंवर के जरिए उन्हें उनका सही हमसफर मिलेगा। उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन को संवारने के लिए शादी करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मैं अब पर्सनल लाइफ में सेटल होने के लिए शादी करना चाहती हूं, पर लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज। मुझे यकीन है कि इस स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा सही हमसफर जरूर मिलेगा। इस यात्रा के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।"
सूचना
राहुल महाजन स्वयंवर को करेंगे होस्ट
बताया जा रहा है कि अर्शी के इस स्वयंवर को 'बिग बॉस' के फेम राहुल महाजन होस्ट करते दिखेंगे। हालांकि, राहुल ने कहा कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में अर्शी से ये बात कही थी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इस शो का ऑफर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि यदि उनके पास इस शो को होस्ट करने का ऑफर आता है, तो वह जरूर इसका हिस्सा बनेंगे।
अर्शी और राहुल दोनों ही 'बिग बॉस 14' में साथ नजर आए थे।
वर्कफ्रंट
इस फिल्म में नजर आएंगी अर्शी
अर्शी पहली बार 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। हाल में 'बिग बॉस 14' में भी उन्होंने सभी से खूब वाहवाही लूटी थी।
इस शो से अक्सर प्रतियोगी सबकी नजरों में आ जाते हैं। अर्शी की शोहरत भी बॉलीवुड में करियर बनाने की है।
इस शो से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म 'त्राहिमाम' का प्रस्ताव मिला था। फिल्म में वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं।