LOADING...
'बिग बॉस 19': गायक अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान, लिखी ये बात
अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gauaharkhan)

'बिग बॉस 19': गायक अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान, लिखी ये बात

Sep 17, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरुआत से ही बड़े चाव से देख रही हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर प्रतियोगियों के प्रति अपनी राय रखती हैं। बीते दिनों गौहर ने 'बिग बॉस 19' की प्रतियोगी कुनिका सदानंद का समर्थन किया था, वहीं अब अभिनेत्री गायक अमाल मलिक पर जमकर भड़की हैं। आइए जानते हैं गौहर ने अमाल के बारे में क्या लिखा है।

बयान

गौहर ने अमाल पर क्यों निकाला गुस्सा?

गौहर ने लिखा, 'अमाल को उस विरासत पर ध्यान देना चाहिए जहां से वह आया है और वह ऐसा दावा करता है, किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी, गाली देना होता है। बैल बुद्धि की औलाद ??????? वास्तव में। हां फिर ये भी हवा में गाली बोलके दिल को दिलासा दिया। उसे वीकेंड का वार पर इस भाषा के लिए खींचा जाएगा।' गौहर ने अमाल द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उनकी आलोचना की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट