
करण वीर मेहरा बॉलीवुड में भी मचाएंगे धमाल, 'डॉन 3' वाले खेलेंगे बड़ा दांव
क्या है खबर?
करण वीर मेहरा यूं तो छोटे पर्दे पर किसी परिचय के मोहताज नहीं, लेकिन बॉलीवुड में वह अपनी पहचान बनाने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, 'बिग बॉस 18' का खिताब जीतने के बाद करण वीर के पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं और अब जो खबर आ रही है, उससे करण के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, बॉलीवुड की बड़ी फ्रेंचाइजी 'डॉन' की अगली किस्त 'डॉन 3' भी उनके हाथ लग गई है।
रिपोर्ट
फिल्म में विक्रांत मैसी की जगह लेंगे करण वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डॉन 3' के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी 'डॉन 3' में करण वीर को कास्ट करने की तैयारी में हैं। विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद अब करण के नाम पर विचार किया जा रहा है। वह फिल्म के हीरो रणवीर सिंह से दो-दो हाथ करते दिख सकते हैं। दरअसल, निर्माता करण वीर को 'डॉन 3' का विलेन बनाने वाले हैं। जल्द ही उनके नाम पर मोहर लग सकती है।
सिला
'सिला' से करण ने खींचा सबका ध्यान
बता दें कि पिछले दिनों हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म 'सिला' से करण का लुक सामने आया था। उनका शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने इस लुक को लेकर खूब वाहवाही लूटी। दरअसल, 'सिला' में भी वो जहराक नाम के एक खतराक विलेन की भूमिका में हैं। अब शायद इसी फिल्म की बदौलत करण को 'डॉन 3' में भी खलनायक बनने का मौका मिल गया है।
जीत
'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' का खिताब जीत चुके हैं करण
करण वीर, सलमान खान की मेजबानी वाले शो 'बिग बॉस' के पिछले यानी 18वें सीजन के विजेता थे। इससे पहले उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' का खिताब अपने नाम किया था। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करण ने टीवी शो 'रिमिक्स' से की थी। टीवी के बाद 'रागिनी MMS 2' और 'मेरे डैड की मारुति' जैसी कई फिल्मों में भी करण ने अभिनय किया। हालांकि, करण अब तक फिल्मों में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं, जिसकी उन्हें तलाश है।
स्टारकास्ट
'डॉन 3' में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी आएंगी नजर
'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी, 2026 में शुरू हो जाएगी, वहीं यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान की 'डॉन' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2006 में हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका थे। यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 'डॉन 3' में शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा का खास कैमियो होने वाला है।