'बिग बॉस 18' के विजेता बने करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना को पछाड़ अपने नाम की ट्रॉफी
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। अब आखिरकार फिनाले के आगाज के साथ-साथ शो के विजेता का ऐलान भी हो गया है।
इस सीजन की शुरुआत 18 प्रतियोगियों के साथ हुई थी, लेकिन सिर्फ विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह टॉप 6 में अपनी जगह बना पाए और करणवीर ने सबको पीछे छोड़ते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
जीत
सलमान ने करणवीर के हाथ साैंपी जीत की ट्रॉफी
जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। सबसे ज्यादा वोटों के साथ करणवीृर के सिर पर 'बिग बॉस 18' का ताज सज गया है। सलमान खान ने जैसे ही करणवीर को ट्रॉफी थमाई, प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हाथ में ट्रॉफी लेते हुए करणवीर के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इसके लिए उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
शो की चमचमाती ट्राॅफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी करण अपने घर ले गए।
जानकारी
ये कमाल करने वाले दूसरे अभिनेता बने करणवीर
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करणवीर ऐसे दूसरे अभिनेता बने हैं, जिन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के साथ-साथ 'बिग बॉस' का खिताब भी अपने नाम किया है। करणवीर लंबे समय से टीवी से जुड़े हुए हैं। हालांकि, लोकप्रिय वो अब हुए हैं।
एलिमिनेशन
रजत दलाल के बाहर होने से भड़के प्रशंसक
चर्चा थी कि रजत 'बिग बॉस 18' की ट्राॅफी जीतेंगे, लेकिन उनका सफर तीसरे नंबर पर आकर खत्म हो गया।
कई सोशल मीडिया पेज पर वोटिंग ट्रेंड में दिखाया जा रहा था कि रजत सबसे आगे चल रहे हैं। मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता रहे एल्विश यादव ने भी उनका खूब समर्थन किया था।
अब जबकि रजत शो से बाहर हो गए हैं तो सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
गैर मौजूदगी
सलमान की वजह से फिनाले में नहीं आ पाए अक्षय
शो में अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करने आने वाले थे, लेकिन वो बिना शूटिंग किए ही सेट से वापस लौट गए। इसकी वजह शो के होस्ट सलमान खान हैं।
जानकारी के मुताबिक, अक्षय तय समय (दोपहर 2 बजे) पर तैयार थे, लेकिन सलमान देरी से पहुंचे। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय को पहले से तय कामों के कारण वहां से जाना पड़ा। दोनों ने फोन पर बात की और अक्षय ने अपना फैसला बताया।
कलाकार
इन सितारों ने बढ़ाई 'बिग बॉस 18' के मंच की रौनक
फिल्म 'स्काई फोर्स' के अभिनेता वीर पहाड़िया ने ईशा सिंह के लिए एविक्शन टास्क पूरा किया।
दूसरी तरफ आमिर अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ रियलिटी शो के सेट पर अपनी फिल्म 'लवयापा' का प्रचार करते दिखे।
उनके अलावा एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा ने भी अपने शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' का प्रचार करने के लिए ग्रैंड फिनाले में शिरकत की।
शो का ग्रैंड फिनाले कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे लाइव हुआ।