Page Loader
'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी उर्फी जावेद की बहन उरुसा, निर्माताओं से बातचीत जारी 
'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी उर्फी जावेद की बहन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@_urusa)

'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी उर्फी जावेद की बहन उरुसा, निर्माताओं से बातचीत जारी 

Sep 30, 2024
05:49 pm

क्या है खबर?

चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के साथ सलमान खान एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। 6 अक्टूबर से 'बिग बॉस 18' शुरू होने जा रहा है, जिसका प्रशंसक भी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब तक इसके कई प्रोमो सामने आ गए हैं, वहीं निया शर्मा इस सीजन की पहली प्रतियोगी हैं। अब खबर आ रही है कि उर्फी जावेद की बहन उरुसा भी 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकती हैं।

रिपोर्ट

प्रशंसक हो रहे उत्साहित

कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने कुछ दिन पहले 'बिग बॉस 18' के लिए उरुसा से संपर्क किया था और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में एक सूत्र ने कहा, "उरुसा 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकती हैं। चीजें अभी तय नहीं हुई हैं और वह निर्माताओं के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं।" अब दर्शक उन्हें शो में देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं।

उर्फी

'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में नजर आई थीं उर्फी

बता दें कि उरुसा साल 2021 में आया रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में नजर आई थीं, जिससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। उर्फी ने हाल ही में OTT की दुनिया में कदम रखा है। उनके करियर की पहली वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज में उर्फी की बहन उरुसा की भी झलक दिखी थी। उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला था।