बिग बॉस 18: पहले ही दिन रजत दलाल और तजिंदर बग्गा के बीच बहस, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का शानदार आगाज हो गया है। सलमान खान इस शो की मेजबानी कर रहे हैं।
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर बीते दिन यानी 6 अक्टूबर को रात 9 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर हुआ।
पहले ही दिन फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल और भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच दर्शकों को तीखी बहस देखने को मिली है।
प्रोमो
निर्माताओं ने साझा किया प्रोमो
कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'क्या खड़ा होगा अब पहले ही दिन बिग बॉस के घर में झगड़े का माहौल?'
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, एलिस कौशिक, चुम दारंग, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, गुणरत्न सदावर्ते, अविनाश मिश्रा, हेमा शर्मा, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kal ne racha Rajat ka ghar mein kaal, kya khada hoga ab pehle hi din Bigg Boss ke ghar mein jhagde ka mahaul. 🫢
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic… pic.twitter.com/zy8C8NN4vK