
'बिग बॉस 17': अंकिता लोखंडे बनीं शाे की सबसे महंगी प्रतियोगी, जानिए बाकी प्रतियोगियों की फीस
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का आगाज हो चुका है।
बीते दिन सलमान खान ने शो का हिस्सा बनने वाले सभी प्रतियोगियों का परिचय कराकर उन्हें घर के अंदर भेजा था।
इस बार कुछ सितारे जोड़ियों में आए हैं तो कुछ अकेले ही 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बने हैं, जिन्हें लेकर दर्शक भी बड़े उत्साहित दिख रहे हैं।
आइए जानते हैं कि किस प्रतियोगी को कितनी फीस मिल रही है।
#1
ये हैं 3 सबसे महंगे सितारे
रिपोर्ट्स की मानें तो छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस साल की सबसे महंगी प्रतिभागी बनी हैं। वह एक हफ्ते के 20 लाख रुपये ले रही हैं।
इनके बाद प्रियंका चोपड़ा की बहन और दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री मन्रारा चोपड़ा हैं, जिन्हें 15 लाख रुपये मिल रहे हैं।
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हर हफ्ते के 14 लाख रुपये लेकर इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे सितारे बन गए हैं।
#2
इन सितारों को भी मिल रही मोटी रकम
हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आईं अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनी हैं। ऐश्वर्या को हर हफ्ते के 12 लाख रुपये मिल रहे हैं तो नील की फीस 7 लाख रुपये है।
टीवी शो 'उड़ारियां' से लोकप्रिय हुए अभिषेक कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री ईशा मालविया के साथ शो में आए हैं। अभिषेक को 5 लाख रुपये तो ईशा 7 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
#4
सोशल मीडिया के सितारों को मिल रही इतनी फीस
'बिग बॉस 17' में कई सोशल मीडिया के सितारे भी नजर आ रहे हैं, जिनमें कोई गेमिंग करता है तो कोई व्लॉग बनाता है।
यूट्यूबर अरुण मैशेट्टी उर्फ अचानक भयानक और सनी अरोड़ा उर्फ तहलका भाई को एक हफ्ते के लिए बराबर 3.5 लाख रुपये फीस मिल रही है।
इनके अलावा अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर को 7.5 लाख रुपये मिल रहे हैं। अनुराग देश के सबसे मशहूर मोटर व्लॉगर हैं।
इन सभी यूट्यूबर्स की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
#5
ये सितारे भी हैं शामिल
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज 'स्कोप' की कहानी जिस पत्रकार जिग्ना वोहरा पर आधारित थी, वो भी शो में दिखाई दे रही हैं। उन्हें 7.5 लाख रुपये फीस मिल रही है।
आपराधिक मामले लड़ने वाली वकील सना रईस खान को एक हफ्ते के लिए 6 लाख रुपये मिलेंगे।
एकता कपूर के सीरियल 'कहानी घर घर की' से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रिंकू धवन भी इस बार शो का हिस्सा बनी हैं, जिन्हें 4 लाख रुपये फीस मिल रही है।
#6
फिरोजा खान को मिली सबसे कम फीस
अभिनेत्री सोनिया बंसल को 5 लाख रुपये फीस मिल रही है और अपनी पत्नी अंकिता के साथ बिग बॉस के घर में आए विक्की जैन 5 लाख रुपये ले रहे हैं।
इनके अलावा लंदन के रहने वाले फार्मासिस्ट नवीद सोले को 4 लाख रुपये फीस मिल रही है।
खानजादी के नाम से मशहूर रेपर फिरोजा खान इस सीजन की सबसे कम फीस पाने वाली प्रतिभागी हैं। उन्हें सबसे कम 3 लाख रुपये मिल रहे हैं।
जानकारी
इस बार की शो की थीम है काफी अलग
'बिग बॉस 17' को इस बार 3 हिस्सों में बांटा गया है। सभी प्रतिभागियों को दिल, दिमाग, दम थीम पर बने 3 मकान में रहना है, जिनकी अपनी-अपनी खूबी है। इस बार प्रतियोगियों को आर्काइव रूम में शो की फुटेज देखने को भी मिलेगी।
पोल