Page Loader
बिग बॉस 17: प्रीमियर से पहले पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई ने छोड़ा शो
मनस्वी ममगई ने छोड़ा 'बिग बॉस 17' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imanasvi)

बिग बॉस 17: प्रीमियर से पहले पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई ने छोड़ा शो

Oct 14, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। प्रशंसक शो के नए प्रतिभागियों को लेकर खासा उत्सुक हैं। इसी बीच दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 'बिग बॉस 17' के लिए घर में एंट्री लेने से ऐन पहले मनस्वी ममगई शो में हिस्सा लेने से पीछे हट गई हैं। खबरों के मुताबिक अब मनस्वी की जगह आर्यन खान ड्रग मामले में शामिल वकील सना रईस खान हिस्सा लेंगी।

खबर

प्रोमो की शूटिंग कर चुकी थीं मनस्वी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल-अभिनेत्री मनस्वी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जबकि वह शो के लिए अपने प्रोमो की भी शूटिंग कर चुकी थीं। गुरुवार को प्रतिभागियों ने शो के लिए अपने प्रोमो की शूटिंग की थी। रविवार से शो का प्रसारण होना है। हालांकि, इसके ठीक पहले मनस्वी ममगई शो से बाहर हो गई हैं। उनके इस तरह अचानक शो छोड़ने का कारण सामने नहीं आया है।

कयास

मनस्वी के बाहर होने के कारणों पर लग रहे कयास

मनस्वी के बाहर होने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बारे में ना तो शो की ओर से, ना ही मनस्वी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है। चर्चा है कि ऐन मौके पर मनस्वी और निर्माताओं के बीच करार को लेकर अनबन हो गई और वह शो से बाहर हो गईं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मनस्वी ने स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ा है।

सना रईस

शो में आएंगी वकील सना रईस

मनस्वी के बाहर होने के बाद लोगों में उत्सुकता थी कि निर्माता अब ऐन मौके पर किस हस्ती को शो में लेकर आएंगे। 'बिग बॉस' से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक मनस्वी की जगह वकील सना रईस शो में आ रही हैं। सना 2021 में आर्यन खान ड्रग मामले से भी जुड़ी रही हैं। ऐसे में निर्माता दर्शकों को आकर्षित करने के लिए उनका नाम भुना सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

परिचय

कौन हैं मनस्वी ममगई?

मनस्वी 2010 में मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह 'एक्शन जैक्शन', 'कट्टी बट्टी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह हाल ही में आई डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काजोल के साथ नजर आई थीं। मनस्वी चंडीगढ़ में पली-बढ़ी हैं। 15 साल की उम्र तक उन्होंने गायकि, नृत्य और स्केटिंग में करीब 50 ईनाम जीत लिए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस बार 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार प्रतियोगियों को घर के अंदर फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये फोन स्पॉन्सर डील का हिस्सा होगा और प्रतिभागी कुछ चुनौतियों को जीतने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।