Page Loader
'बिग बॉस 17': शो में पहली बार होगा फोन का इस्तेमाल, जानिए थीम से लेकर सबकुछ
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में होंगे कई बदलाव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'बिग बॉस 17': शो में पहली बार होगा फोन का इस्तेमाल, जानिए थीम से लेकर सबकुछ

लेखन मेघा
Oct 14, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के साथ सलमान खान एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। 15 अक्टूबर से 'बिग बॉस 17' शुरू होने जा रहा है, जिसका प्रशंसक भी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस बार शो में कई बदलाव होंगे, जिसमें 17 साल में पहली बार एक बड़ा नियम भी टूटने जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस बार शो में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

थीम

ये होगी इस बार की थीम

इस साल 'बिग बॉस' के घर की थीम 'दिल, दिमाग और दम' रहेगी, जिसमें बिग बॉस भी प्रतिभागियों के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। शो के निर्माताओं के अनुसार, बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ टीम बनाएंगे, जो 'दिल, दिमाग और दम' में से किसी एक तरीके को चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे। ऐसे में यह सीजन अपनी थीम के जैसे ही भावनाओं, केमिस्ट्री, दिमागी खेल, दिल छू लेने वाले पल और ड्रामा को दिखाने का वादा करता है।

नियम

बिग बॉस के होंगे अपनी पसंदीदा प्रतियोगी

हर सीजन में बिग बॉस और निर्माताओं पर पक्षपाती होने के आरोप लगते हैं तो इस बार बिग बॉस खुद अपने पसंदीदा प्रतिभागियों का चुनाव करेंगे। बिग बॉस दिल से खेलने वालों का साथ देंगे तो दिमाग से खेलने वालों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा जो प्रतिभागी साहस के साथ आगे बढ़ेंगे उन्हें भी बिग बॉस की मदद मिलेगी। शो की टैगलाइन के जैसे ही इस बार खेल सबके लिए एक जैसा नहीं होगा।

जानकारी

सोशल मीडिया पर दिखेगी घर की झलक

पहली बार दर्शकों को सोशल मीडिया के जरिए 'बिग बॉस 17' के घर की झलक देखने को मिलेगी। टैरो कार्ड रीडर के माध्यम से प्रतियोगियों के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर ही दी जाएगी, जो उन्हें खेल को सही से खेलने की सलाह देगा।

बदलाव

पहली बार होगा ये बदलाव

बिग बॉस के घर में एक आर्काइव रूम भी बनाया गया, जिसमें इस सीजन की सभी फुटेज मौजूद रहेगी। चुने गए प्रतियोगियों को ही इस फुटेज को देखने का अधिकार मिलेगा। इसके अलावा शो में कुछ जोड़ियां भी हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें घर में अलग से एक जगह भी दी जाएगी। साथ ही उनके पास वे जब चाहें तब बिग बॉस से बात करने का एक विशेषाधिकार भी होगा।

विस्तार

फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे प्रतिभागी

'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार प्रतियोगियों को घर के अंदर फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये फोन स्पॉन्सर डील का हिस्सा होगा और प्रतिभागी कुछ चुनौतियों को जीतने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन को मिली सफलता के बाद इस बार भी जियो सिनेमा पर शो 24 घंटे लाइव चलेगा। दर्शकों के पास 3 विकल्प होंगे, जिसमें वह घर के अलग-अलग हिस्से को देख पाएंगे।

मुकाबला

सिंगल और कपल के बीच होगा मुकाबला 

इस बार शो में कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं तो कुछ सितारे अकेले ही नजर आएंगे। ऐसे में सिंगल और कपल के बीच मुकाबला होगा। अभी जिन सितारों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें जिग्ना वोरा, ईशा मालवीय , मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी का नाम सबसे आगे है। कुछ सितारों की झलक भी सामने आई है, जिसे देख लग रहा है कि अंकिता लोखंडे की अपने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री पक्की है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'बिग बॉस' के पहले सीजन को अरशद वारसी, दूसरे को शिल्पा शेट्टी और तीसरे को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। सलमान चौथे सीजन से 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं और इस साल उन्होंने 'बिग बॉस OTT 2' की कमान भी संभाली थी।