Page Loader
बिग बॉस 16: टीना-शालीन की हुई लड़ाई, बात मार-पिटाई तक पहुंची
बिग बॉस 16: शालीन बोले- लड़कों से चिपकती है तो तिलमिलाईं टीना ने दे डाली धमकी

बिग बॉस 16: टीना-शालीन की हुई लड़ाई, बात मार-पिटाई तक पहुंची

Jan 18, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस' एक ऐसा शो है, जहां रिश्ते बनते-बिगड़ते देर नहीं लगती। कई दफा इस शो में प्रतियोगियों के बीच प्यार पनपा, लेकिन घर से बाहर होते ही उनके रिश्ते का भी अंत हो गया। 'बिग बॉस 16' में ऐसी ही एक जोड़ी रही टीना दत्ता और शालीन भनोट की, जिनके बीच कभी प्यार तो कभी तकरार नजर आई। एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाने वाले टीना और शालीन हाल ही में एक-दूसरे पर जमकर बरसे।

झड़प

शालीन ने कहा टीना को झूठी

शो के नए प्रोमो में वॉइस ओवर आता है कि क्या टिकट टू फिनाले पाने के लिए निमृत कौर की कप्तानी के खिलाफ हो जाएंगे घरवाले? फिर शालीन कहते हैं, "मुझे लगता है कि कप्तानी निमृत के पास ही रहनी चाहिए।" टीना उन्हें 'दोगला' कहती हैं। पलटवार कर शालीन बोलते हैं, "टीना कितनी झूठी हो। तुम इतनी दोगली हो कि एक लड़के के बाद दूसरे लड़के के साथ चिपकने लग जाती हो।" उनकी इस बात से टीना तिलमिला जाती हैं।

धमकी

टीना ने दी शालीन को थप्पड़ मारने की धमकी

टीना कहती हैं, "जुबान संभाल के बात करो, नहीं तो थप्पड़ लगाऊंगी। खुद की बीवी की इज्जत नहीं रखी। गंदे आदमी।" इस दौरान प्रियंका, टीना को शांत कराने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन वह रुकी नहीं। टीना कहती हैं, "मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है। तुझ जैसा नालायक लड़का.. मुझे फर्क नहीं पड़ता।" इस पर शालीन बोले, "यही असलियत है तुम्हारी।" इसके बाद टीना ने कैमरे में जाकर कहा कि वह इस हफ्ते घर से बाहर जाना चाहती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

नॉमिनेशन

नॉमिनेशन के दलदल में फंसे हैं ये चार सदस्य

शो में हुए हालिया नॉमिनेशन टास्क में सौंदर्या शर्मा ने टीना और शालीन को नॉमिनेट किया था। निमृत ने भी दोनों का ही नाम लिया। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने सौंदर्या और सुंबुल तौकीर खान का नाम लिया, वहीं एमसी स्टैन ने सौंदर्या और अर्चना गौतम को नॉमिनेट किया। इस प्रक्रिया में ज्यादातर घरवालों ने टीना, सौंदर्या, सुंबुल और शालीन का नाम लिया, जिसकी वजह से ये चारों सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

शुरुआत

1 अक्टूबर, 2022 को हुआ था 'बिग बॉस 16' का प्रीमियर

'बिग बॉस 16' का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2022 को हुआ था। इसका फिनाले फरवरी, 2023 में होने वाला है, जो पहले इसी महीने यानी जनवरी में होने वाला था। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है। सलमान खान इसकी मेजबानी करते हैं। घर में टीना, शालीन, सौंदर्या, निमृत, प्रियंका, सुंबुल, अर्चना और शिव ठाकरे बचे हुए हैं। श्रीजिता डे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, विकास मानकतला, अंकित गुप्ता, गौतम विग, गोरी नागोरी और मान्या सिंह बेघर हो गए हैं।

जानकारी

सुंबुल ने बनाया ये रिकॉर्ड

इस बीच सुंबुल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। खबरें हैं कि सुंबुल 19 साल की हैं और वह शो की ऐसी पहली प्रतियोगी हैं, जो इतनी कम उम्र में 100 दिन से ज्यादा 'बिग बॉस' के घर में टिकी रही हैं।

पोल

शो में आपको किसका गेम ज्यादा पसंद आ रहा है?