
'बिग बॉस 16' में हुई 'गोल्डन बॉयज' सनी और संजय की एंट्री, ये सदस्य हुए नॉमिनेट
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों की एंट्री हो गई है।
हाल ही में अभिनेता फहमान खान शो में नजर आए थे। उन्हें देख लगा कि वह 'बिग बॉस 16' के पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी हैं, लेकिन उन्होंने एक दिन में ही बिग बॉस के घर से विदा ले लिया।
अब 'गोल्डन बॉयज' सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर शो में एंट्री कर चुके हैं। शो के हालिया प्रोमो से यह खुलासा हुआ है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
परिचय
कौन हैं 'गोल्डन बॉयज'?
सनी और संजय पुणे से हैं और दोनों दोस्त हैं। उन्हें 'गोल्डन बॉयज' नाम इसलिए मिला है, क्योंकि वे हर दिन तीन से पांच किलो सोना पहनकर चलते हैं।
दोनों को बचपन से ही सोना पहनने का शौक रहा है।
वे 2017 में कपिल शर्मा के शो से चर्चा में आए थे, जब कपिल ने दर्शकों के बीच बैठे 'गोल्डन बॉयज' से कुछ सवाल पूछे थे।
सनी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर्स तो संजय के 10 लाख फॉलोअर्स हैं।
दोस्ती
'गोल्डन बॉयज' के दोस्त हैं एमसी स्टैन
'बिग बॉस 16' के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में सनी और संजय की एंट्री होती है।
दोनों को देख सबसे ज्यादा खुशी एमसी स्टैन को हुई। दरअसल, स्टैन और सनी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं।
सनी, स्टैन से कहते हैं, "तेरे को बहुत अकेला-अकेला लग रहा था ना। आ गए हम लोग अभी।"
स्टैन भी सोना पहनने के शौकीन हैं। वह शो में कई बार सोना पहने दिखते हैं।
प्रतिक्रिया
'गोल्डन बॉयज' को देख ऐसी थी घरवालों की प्रतिक्रिया
'गोल्डन बॉयज' को देख टीना दत्ता उनसे पूछती हैं, "इतना वजन लेकर कैसे घूम सकते हो?" वहीं सौंदर्या शर्मा पूछती हैं, "इसका वजन कितना है?" गोल्डन बॉयज जवाब में 8 किलो बोलते हैं।
निमृत से सौंदर्या कहती हैं, "इन्हीं से दोस्ती कर लेते हैं।"
दोनों को देख अब्दू रोजिक हैरान नजर आते हैं। अब्दू कहते हैं कि वह पहली बार गोल्डन बॉयज को देख रहे हैं।
अंकित गुप्ता कहते हैं, "गोल्ड मैन कम और गोल्ड माइन ज्यादा लग रहे हैं।"
नाराजगी
कुछ लोग हुए निराश
'गोल्डन बॉयज' को घर में देख जहां उनके प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शो की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से नाखुश हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कोई तो अच्छी एंट्री लाओ। ये दोनों तो पहले ही बोरिंग लग रहे हैं।'
एक ने लिखा, 'ये एमसी स्टैन के दोस्त हैं। अब ये पक्षपात नहीं तो क्या है बिग बॉस? स्टैन का गैंग और बढ़ गया।'
एक ने लिखा, 'बस भी करो बिग बॉस।'
नॉमिनेशन
बीते एपिसोड में कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बीते एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसमें शिव ठाकरे, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी और साजिद खान नॉमिनेट हुए हैं।
सजा के तौर पर एमसी स्टैन पहले से ही चार हफ्तों के लिए नॉमिनेटेड हैं। वह शालीन भनोट के साथ हाथापाई करने की सजा भुगत रहे हैं।
'बिग बॉस 16' को अच्छी TRP मिल रही है, जिसके चलते अब यह शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे के बजाय 9 बजे आ रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'बिग बॉस 16' की 41 प्रतिशत व्यूअरशिप बढ़ी है। वूट ऐप का सब्सक्रिप्शन भी 40 फीसदी बढ़ा है। BARC की TRP रेटिंग में भी 'बिग बॉस 16' 8वें नंबर पर काबिज है।
पोल