
'बिग बॉस 16' में हुई फहमान खान की एंट्री, क्या सुंबुल तौकीर को मिलेगी राहत?
क्या है खबर?
सुंबुल तौकीर इन दिनों 'बिग बॉस' की सबसे चर्चित प्रतिभागी हैं। बीते वीकेंड शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी जमकर डांट लगाई थी।
'बिग बॉस' के घर में सुंबुल और शालीन की दोस्ती चर्चा में थी। वहीं सलमान की डांट के बाद सुंबुल, शालीन का साथ छोड़कर अपने लिए खड़ी होती दिखाई दी थीं।
अब घर में पहले वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी ने प्रवेश किया है और वह कोई और नहीं बल्कि सुंबुल के खास दोस्त फहमान खान हैं।
वजह
फहमान का आना सुंबुल के लिए क्यों है राहत?
वीकेंड पर सलमान खान की खरी-खरी सुनने के बाद से सुंबुल काफी परेशान थीं। उन्हें लग रहा था कि शो में और बाहर उनका तमाशा बनाया जा रहा है।
वह बार-बार घर से निकलने की मांग कर रही थीं।
शालीन के बर्ताव और टीना के आरोपों के कारण सुंबुल खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। अब फहमान की एंट्री से उन्हें राहत जरूर मिलेगी।
यही वजह है कि उन्हें देखते ही वह उनसे लिपट गईं।
प्रोमो
फहमान को देखते ही उनसे लिपट गईं सुंबुल
कलर्स टीवी ने नया प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में फहमान घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेते हुए नजर आते हैं।
उन्हें देखकर सुंबुल उनसे लिपट जाती हैं और पूछती हैं कि यह सपना है या सच है।
फहमान उनको जवाब देते हुए कहते हैं, "मुझे लगा तुम्हें जरूरत है।"
सुंबुल फहमान के बारे में घरवालों से कह रही हैं, "ये आ गया न, अब मुझे कुछ और नहीं चाहिए।"
परिचय
कौन हैं फहमान खान?
सुंबुल स्टार प्लस के शो 'इमली' में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। फहमान शो में उनके को-स्टार थे।
दर्शक दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। वहीं दोनों के ऑफस्क्रीन रोमांस की भी चर्चा थी। हालांकि, इसपर दोनों ही कलाकारों ने अपनी ओर से कोई बयान नहीं दिया था। अब शो में उनकी केमिस्ट्री देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
फहमान 'इश्क में मरजावां', 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।
अपील
सुंबुल के पिता ने की उनके लिए वोट न करने की अपील
बीते दिनों सुंबुल को अपने पिता से बात करने का मौका दिया गया था। इसके बाद घर के अंदर और बाहर खूब ड्रामा हुआ।
अब मीडिया से बातचीत में सुंबुल के पिता ने कहा कि उन्होंने सुंबुल को शो में यह सोचकर भेजा था कि वह दुनियादारी सीखेंगी, लेकिन इससे उन्हें सिर्फ नुकसान हो रहा है। वह केवल दुखी हैं।
वह चाहते हैं कि इस हफ्ते प्रशंसक सुंबुल के लिए वोट न करें और वह घर से बाहर निकल आएं।
पोल